क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणवी विद्यार्थी तेलंगाना के विद्यार्थियों को सिखाएंगे हरियाणवी और उनसे सीखेंगे तेलगु, जानें ऐसा क्यों?

By Vijay Singh
Google Oneindia News

सिरसा. एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम तहत अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी तेलंगाना राज्य का भ्रमण करेंगे। हरियाणा के विद्यार्थी तेलंगाना के विद्यार्थियों को हरियाणवी बोली, डांस, संगीत व हरियाणवी लोक गीत सिखाएंगे। वहीं खुद तेलंगाना के लोक गीत, लोक नृत्य व वहां की संस्कृति से रूबरू होंगे। इसके अलावा हरियाणा के विद्यार्थी तेलगु भाषा की वर्णमाला व तेलगु को पढऩा-लिखना भी जानेंगे। इस संबंध में हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रदेश के समग्र शिक्षा अभियान के सभी जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश जारी किए है तथा डीपीसी कार्यालय को टूर पर जाने वाले विद्यार्थियों की टिकट रिजर्वेशन के लिए आदेश जारी किए है।

Haryanvi students will teach Haryanvi to Telangana students and learn Telugu from them, know why?

चयन के लिए निर्धारित मापदंड
रंगोत्सव समारोह व कला उत्सव समारोह में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का इस कार्यक्रम के लिए चयन किया गया है। विद्यार्थियों के साथ-साथ विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। जोकि विद्यार्थियों के साथ जाएंगे।

किस जिला से किस विद्यार्थी और शिक्षक का हुआ चयन
जिला, विद्यार्थी व शिक्षक
अंबाला, नैंसी व सतबीर वर्मा, भिवानी, रोहित,रीना व दीपिका फरीदाबाद, हेमलता, शैली,यतिन, खुशगू, अनुराधा गुरुग्राम, वैष्णवी,शत्रुघ्न व सतीश कुमार हिसार, आशीष, सुरेन्द्र पाल, मुस्कान, साक्षी, सतीश, अंकुश व राजेश जांगड़ा झज्जर, भवनेश,रोनक,रीना, सुनीता व राखी जींद, राहुल व हरप्रीत कैथल, उम्मीद, दुष्यंत, प्रोमिला, मिनाक्षी, मंजीत व सुभाष करनाल, दीपक, गतिक, निशा, रेनुका,कुमकुम, श्रेया, रवि दत्त, अनुराधा व अनीता कुरुक्षेत्र, नरमिन्द्रजीत कौर, अजय पंचाल, यश्वनी, सिमरन, समीर, गुंजन व दीशु पलवल, सूरज व जोगिन्द्र सिंह पंचकूला, नवतिन्द्र कौर पानीपत, नित्या, भारत व रमेश रेवाड़ी, अरमान, रोशनी व रवि रोहतक, प्रतीक व सुरेन्द्र सिरसा, प्रिंस व जितेन्द्र सोनीपत, राम यमुनानगर, आदिती, दृष्टि, ऐश्वर्या, शिवानी व दिनेश कुमार.

Haryanvi students will teach Haryanvi to Telangana students and learn Telugu from them, know why?

कल्चरल एक्सचेंज के तहत तेलंगाना जा रहे विद्यार्थियों के टूर कार्यक्रम में सिरसा जिला से भी एक विद्यार्थी व एक अध्यापक का चयन हुआ है। इसमें विजूअल आर्ट में स्टेट लेवल के विजेता आरोही स्कूल नाथूसरी कलां के प्रिंस का नाम शामिल है। जबकि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबवाली के म्यूजिक वर्क इंस्ट्रक्टर जितेन्द्र वर्मा भाग लेंगे।
- शशी सचदेवा, सहायक जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान सिरसा।

सीएम योगी ने पेश किया अगले 5 साल का विजन, 97 संकल्पों को मिली हरी झंडीसीएम योगी ने पेश किया अगले 5 साल का विजन, 97 संकल्पों को मिली हरी झंडी

एक भारत श्रेष्ट भारत के कल्चरल एक्सचेंज के तहत हरियाणा के विद्यार्थी 30 मई को तेलंगाना भ्रमण पर जाएंगे। जहां वे तेलंगाना के विद्यार्थियों को हरियाणा के लोक संगीत व लोक नृत्य सहित अन्य हरियाणवी परंपराओं से रूबरू करवाएंगे। इसके साथ ही वे तेलंगाना के विद्यार्थियों से वहां की संस्कृति, लोक गीत व लोक नृत्य सीखेंगे। कला उत्सव व रंगोत्सव कार्यक्रम में स्टेट लेवल पर प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों का ही इस टूर के लिए चयन किया गया है।
- बूटाराम जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा अभियान सिरसा।

Comments
English summary
Haryanvi students will teach Haryanvi to Telangana students and learn Telugu from them, know why?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X