क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा- बिडौला माइनर के पानी को लेकर किरण चौधरी और जेपी दलाल में गहमा गहमी

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज दोपहर 2 बजे शुरू हुआ। सीएम मनोहर लाल ने दोपहर 2 बजे विधानसभा की कार्यवाही की शुरूआत शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रस्ताव पढ़ा। हिसार के सारंगुपर के डीएसपी सुरेंद्र सिंह को

Google Oneindia News

चंडीगढ़,08 अगस्त: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज दोपहर 2 बजे शुरू हुआ। सीएम मनोहर लाल ने दोपहर 2 बजे विधानसभा की कार्यवाही की शुरूआत शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक प्रस्ताव पढ़ा। हिसार के सारंगुपर के डीएसपी सुरेंद्र सिंह को भी श्रद्धांजलि दी।

manohar

तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने कहा कि उसके हल्के के बिडौल माइनर का पानी टेल तक नहीं पहुंचाया जा रहा। लोगों से बिना पूछे ही माइनर का पानी कम कर दिया गया है। मंत्री जी झूठे जवाब दे रहे हैं, सारा गांव मेरे पास इक्ट्‌ठा होकर आया है। कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि शेयर होल्डर ने उन्हें कहा कि हमें दूसरे माइनर से पानी दिलाया जाए। ग्राम सभा ने प्रस्ताव भेजा था। कुछ सदस्यों को दिक्कत है कि पड़ोसी हल्कों को थोड़ा सा पानी मिल गया तो ये इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा। एक क्षेत्र को दो नहरों का पानी नहीं दे सकते। इस बात को लेकर दोनों में बहस बाजी हुई। किरण चौधरी ने कहा कि तोशाम के साथ ज्यादती की जा रही है।

विधायक सुभाष बत्रा ने रोहतक में जलभराव का मामला उठाया

प्रश्नकाल में रोहतक के विधायक सुभाष बत्रा ने रोहतक में बारिश के कारण जलभराव का प्रश्न रखा। मंत्री बनवारी लाल ने जवाब दिया कि पानी से घरों को नुकसान नहीं हुआ। गोहाना सड़क और कुछ कालोनियों में पानी इक्ट्‌ठा हुआ था। क्योंकि रोहतक में 153 एमएम बारिश हुई। इसके मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है। सुभाष बत्रा ने कहा कि 2007 में भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के समय पूरा पानी निकला था। समस्या खत्म हो गई थी। 2022 में यह समस्या कैसे हो गई। संत नगर, भगवान कालोनी में साढ़े तीन फुट बारिश में खुद गया। हुड्‌डा कांप्लैक्स के अंदर, अप्पू घर में डिस्पोजल काम नहीं कर रहे थे। भूपेंद्र हुड्‌डा उन घरों में गए, दो दो फुट पानी खड़ा था। हिसार, अंबाल, करनाल का बुरा था।

पूर्व सीएम हुड्‌डा ने कहा कि रोहतक की कृष्णा कालोनी में गया। सरकार की तैयारी पूरी नहीं थी। सीवरेज साफ नहीं किए। बूस्टर क्यों नहीं चलाए गए। जनस्वास्थ्य ने पौने पांच करोड़ रुपये मांगा था। बारिश से तीन दिन पहले रिलीज हुआ। इस पर सीएम ने जवाब दिया कि सामान्य से अपेक्षा ज्यादा हुई है। विभागीय जांच करवाएंगे कि किन कारणों से सफाई नहीं हुई।

प्रश्नकाल में महम के विधायक बलराज कुंडू ने टेबलेट का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि 5 लाख टेबलेट खरीदे गए, अच्छी बात है। परंतु इसमें सारी सामग्री ओपन हो रही है। जो सॉफ्टवेयर कंपनी को क्वालीफाई किया गया, उसे प्रेक्टिल इंप्लीमेंट नहीं हो रहा। टेब में सीक्रेसी नहीं है। ओपनिंग प्रोसेस बढ़ा धीमा है। कुंडू ने कहा कि क्या सैमसंग ही ऐसी कंपनी है, जो कंडीशन ही पूरी करती है। जानबूझकर इस बात की कंडीशन लगाई गई कि जिसे सैमसंग ही पूरी करती है।

मंत्री कंवर पाल ने जवाब दिया कि हमनें जांच करवाई, जिसमें सारी सामग्री खुलें। अगर कोई भी यूटयूब खोलेंगा तो पॉल सॉफ्टवेयर उड़ जाएगा। इससे पता चल जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 5 कंपनियों ने आवेदन किया था। प्री बिड में 4 कंपनियां रही। एस्सार ने सैंपल नहीं दिया। सैमसेंग ने रेट कम किया। इसका साइज भी बढ़ा है।

रेवाड़ी विधायक चिरंजीव ने उठाया पानी निकासी का मुद्दा

रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि उनके शहर में पानी भरता है। मंत्री जी वहीं से निकलते हैं। इसके लिए क्या तैयारी है। मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि तीन एसटीपी बने हुए है। पंपिग स्टेशनों की क्षमता 65 हजार प्रति लीटर निकालने की है। विधायक ने कहा कि पानी निकासी जल्दी निकाला जाए। लोग दयनीय स्थिति में जी रहे हैं। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी से बात हुई है, वहां पर हरियाणा और राजस्थान का संयुक्त एसटीपी बनाया जाएगा।

परंतु इससे पहले 11.30 बजे विधायकों को विधानसभा में बुलाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल टैब ने ई-विधानसभा का श्रीगणेश किया। इसके बाद मॉक सत्र चला। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि टैब पर ही अब उनकी हाजिरी लगेगी। इस पर गीता भुक्कल ने कहा कि अगर मैं ना आयूं और मैं अपना पासवर्ड किसी ओर को दें दूं तो हाजिरी वह लगा सकता है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक बार फेस रिकोगाइनेजशन हो गया तो वहीं चेहरा आएगा तो हाजिरी लगेगी। विधायकों ने अपने प्रश्न रखें। रामकुमार गौतम ने कहा कि हमारे जैसों के लिए पुराना सिस्टम ही रखों। तब अध्यक्ष ने कहा कि पूरे मानसून सेशन के लिए दोनों ऑप्शन रखे गए है।इस दौरान असंध के विधायक शमशेर गोगी ने कहा कि आपने ई विधानसभा करके सीमा निर्धारित कर दी है। गोगी ने कहा कि जिसे चलाना नहीं आता, उसे दिक्कत आएगी।

Comments
English summary
Haryana- Kiran Choudhary and JP Dalal are in a tizzy over the water of Bidaula Minor.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X