क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा सरकार का तोहफा, खत्म होगा बिजली बिल का झंझट, लगेंगे स्मार्ट मीटर

Google Oneindia News

चंड़ीगढ़। हरियाणा सरकार के पहले से लोगों को लंबे चौड़े बिजली बिल से जल्द राहत मिल जाएगी। लोगों को बिजली बिल का झंझट नहीं रहेगा। दरअसल हरियाणा में जल्द ही घरों और दुकानों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू होने जा रहा है। स्मार्टमीटर की मदद से आपको लंबे चौडे बिजली बिल से राहत मिल जाएगी। दरअसल इस स्मार्ट मीटर में आप जितना रिचार्ज करेंगे उतने के बिजली का ही इस्तेमाल कर सकेंगे। हरियाणा सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाने की शुरूआत तो कर दी है, लेकिन इसकी धीमी रफ्तार को तेज करने की कवायद शुरू कर दी गई है।

Haryana Government give relief for electricity Bill, Here is latest Update

हरियाणा बिजली नियामक आयोग ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर डिस्कॉम को निर्देश जारी किए हैं। हरियाणा में बिजली कंपनियों को लेकर गठित डिस्कॉम के एमडी शत्रुजीत कपूर से कहा गया है कि जल्द से जल्द राज्य के प्रत्येक घर,दुकान व फैक्ट्री में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेज गति से किया जाए। आयोग के चेयरमैन डीएस ढेसी ने लोगों को बिजली के बढ़ते बिलों से राहत दिलवाने के लिए स्मार्ट मीटर योजना पर खुद संज्ञान लिया है।

डिस्कॉम के एमडी शत्रुजीत कपूर ने स्मार्ट मीटर परियोजना को लेकर आयोग के समक्ष अपनी पूरी रिपोर्ट पेश की है। उसमें बताया गया है कि स्मार्ट मीटर किस प्रकार से कार्य करेगा। उससे उपभोक्ता को कैसे और कितना लाभ मिलेगा। किस तरह से उसे रिचार्ज किया जा सकेगा। इसके साथ साथ बिजली बिल लेने वाले रीडर तत्काल स्मार्ट मीटर से पूरी रीडिंग लेकर बिल फोन पर मैसेज केे जरिए भेज दिए जाएंगे। यानि कि एक ओर रीडिंग ली तो दूसरी ओर बिल आपके फोन पर होगा। ऐसे तमाम पहलुओं को लेकर डिस्कॉम ने आयोग के चेयरमैन को अपनी रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट की पूरी समीक्षा करने के बाद आयोग उस पर अपनी स्वीकृति लगाएगा। इसके बाद राज्य भर में इस कार्य को लेकर तेजी आने की पूरी संभावना है।

Comments
English summary
Haryana Government give relief for electricity Bill, Here is latest Update
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X