क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्राथमिकता से पूंडरी को दिलवाएंगे उपमंडल का दर्जा: दुष्यंत चौटाला

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

पूंडरी, 30 मार्च 2022: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार समूचे प्रदेश में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यों को लोगों के दरवाजे और दहलीज तक पहुंचा रही है। उन्होंने पूंडरी को उपमंडल बनाने की मांग के दृष्टिगत कहा कि फिजिबिलिटी होने पर प्राथमिकता से सबसे पहले पूंडरी को ही उपमंडल बनाने का काम किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री पूंडरी क्षेत्र के लिए 38 करोड़ 41 लाख रुपये से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास तथा उदघाटन उपरांत जेजेपी द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala said that Will give sub-division status to Poondri on priority

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने निवेश के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। प्रदेश में 28 हजार करोड़ का निवेश हुआ है, जिसके तहत राज्य में जहां एक ओर प्रगति के नए आयाम तो स्थापित हुए ही हैं, साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था अपेक्षाकृत बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक अपनी 43 प्रतिशत घोषणाएं पूरी कर चुके हैं। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की 50 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की गई है तथा ओबीसी के प्रतिनिधित्व को 8 प्रतिशत किया गया है। इसके अलावा राशन डिपो में 30 प्रतिशत राशन डिपो महिलाओं को आवंटित करने का प्रावधान किया गया है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हितैषी है। रबी के सीजन को देखते हुए समूचे प्रदेश में लगभग 400 मंडियों और खरीद केंद्रों की स्थापना की गई है। आगामी एक अप्रैल से गेहूं की खरीद का काम शुरू कर दिया जाएगा। सरकार द्वारा फसल बेचने के बाद किसानों को 72 घंटे के अंदर फसल की अदायगी कर दी जाएगी। इस विषय को लेकर संबंधित खरीद एजेंसियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जा रही है। गांवों में सामुदायिक केंद्र प्राथमिकता के आधार पर बनाए जा रहे हैं। पशुधन के बढ़ावे के लिए बजट को दोगुणा किया गया है तथा कृषि को लाभकारी बनाने के लिए एफपीओ को बढ़ावा देने का काम किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि पूंडरी क्षेत्र के लिए अब तक 197 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं, जिसके तहत सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू भी हो चुका है। इतना ही नहीं गुहला की सड़कों के लिए करीब 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं। अब इन क्षेत्रों की सड़कें चकाचक होंगी और यातायात की सुविधा बेहतर उपलब्ध होंगी।

किसान ने ₹10 हजार से शुरू की सूरजमुखी की खेती, पहले साल ही 6 लाख का मुनाफाकिसान ने ₹10 हजार से शुरू की सूरजमुखी की खेती, पहले साल ही 6 लाख का मुनाफा

इस मौके पर जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि बदलते परिवेश में हरियाणा उत्कृष्ट प्रगति की ओर अग्रसर है। आने वाला समय युवा पीढ़ी का है। वहीं गुहला से जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार कमेरे, किसान, युवाओं के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को साथ लेकर सेवा के क्षेत्र में सामूहिक तौर पर आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर प्रदेश युवा जेजेपी अध्यक्ष रविंद्र सांगवान, पूर्व विधायक सतविंद्र राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष रणदीप कौल, जिलाध्यक्ष धूप सिंह माजरा, हलका अध्यक्ष राजू ढुल पाई ने भी अपना संबोधन दिया। इस अवसर पर हरियाणा डेयरी विकास संघ के चेयरमैन रणधीर सिंह, देवेंद्र कादयान, पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार, रमेश खटक व मखन सिंह, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रणधीर चीका सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Comments
English summary
Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala said that Will give sub-division status to Poondri on priority
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X