क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का हिसार में लगेगा जनता दरबार, लोगों की सुनेंगे शिकायते

कृषि विकास मेले में मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत, प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को नगद राशि वितरित कर सम्मानित करेंगे।

Google Oneindia News
haryna

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार में जनता दरबार लगा है। यहां सीएम लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं। इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आठ साल में 13 लाख शिकायतें सीएम विंडो पर आई। इसमें से 10 लाख शिकायतों पर काम भी हुआ, लेकिन हम ये नहीं कह सकते कि इससे कितने संतुष्ट हुए।

आजकल नया सिस्टम परिवार पहचान पत्र शुरू किया, उसमें भी कुछ गलतियां है। पांच स्थान आपके लिए बैठने के लिए तय किए थे। उस पर नंबरिंग दी गई है। जो आज आए हैं, उन्हें भी समय दिया जाएगा। यदि समय नहीं बचा तो उनकी शिकायतें ले ली जाएगी, उसका समाधान किया जाएगा।

अलग-अलग पंडाल में अधिकारी सुनेंगे शिकायतें
सीएम ने कहा कि 428 में से 75 शिकायतें पुलिस की है। इन सभी की शिकायतें एडीजीपी और एसपी सुनेंगे। पंचायत विभाग के खिलाफ 51, एमसी के खिलाफ 40 शिकायतें आई हैं। इन सभी को अलग-अलग पंडाल में अधिकारी सुनेंगे।

पार्षद बोला- अधिकारी सुनवाई नहीं करते
सीएम के समक्ष एक मनोनीत पार्षद राजपाल मांडू ने कहा कि आपको यहां पर शिकायतें सुननी चाहिए। अधिकारी सुनवाई नहीं करते। तब सीएम ने कहा कि सुनेंगे। मैं हर किसी की शिकायत नहीं सुन सकता। इसलिए आप वहां पर जाए।

जनता दरबार में रखी जा रही शिकायतों का संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद मौके पर ही समाधान करवाया जा रहा है। वहीं इससे पहले सीएम ने हेलिकॉप्टर से एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इसके बाद अर्बन एस्टेट द्वितीय स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल सुंदर सिंह की यादगार में बनाए गए मार्ग का उद्घाटन किया।

जनता दरबार के बाद सीएम मनोहर लाल हिसार में कृषि मेले के समापन पर किसानों को सम्मानित भी करेंगे।

किसानों को करेंगे सम्मानित
DC ने बताया कि बाद दोपहर 2 बजे चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कृषि विकास मेला-2023 के समापन अवसर पर सीएम बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। कृषि विकास मेले में मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना के तहत प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को नगद राशि वितरित कर सम्मानित करेंगे।

Comments
English summary
Haryana CM Manohar Lal's public court will be held in Hisar, people's complaints will be heard
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X