क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Rajasthan: पेट्रोकेमिकल इन्वेस्टमेंट रीजन पर गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, कहा-'अपने दम पर करेंगे काम'

By समाचार डेस्क
Google Oneindia News

जयपुर, 14 सितंबर। लंबे समय से केंद्र सरकार के पास अटके प्रदेश के महत्वकांक्षी औद्योगिक प्रोजेक्ट पेट्रोलियम, केमिकल एवं पेट्रोकेमिकल इन्वेस्टमेंट रीजन (पीसीपीआइआर) को लेकर राज्य सरकार ने अपने रुख में बड़ा बदलाव किया है। केंद्र से यदि इस परियोजना को लेकर मंजूरी नहीं मिलती है तो राज्य सरकार अब इसे अपने दम पर विकसित करेगी। यदि राज्य अपने संसाधनों से इसे विकसित करता है तो परियोजना को 'राजस्थान पेट्रो जोन' के नाम से जाना जाएगा।

Rajasthan: पेट्रोकेमिकल इन्वेस्टमेंट रीजन पर गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, कहा-अपने दम पर करेंगे काम

पेट्रो जोन को सिरे चढ़ाने के लिए सरकार ने इन्वेस्ट राजस्थान से ठीक पहले मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन कर दिया, जिसकी पहली बैठक सोमवार को हुई। बैठक में उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने बताया कि परियोजना के पहले चरण में एक हजार करोड़ रुपए की लागत से 50 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र विकसित किया जाएगा। परियोजना से 25 हजार करोड़ रुपए के निवेश का आकलन किया गया है।

बोरावास में काम शुरू

पेट्रो जोन में सरकार की पचपदरा में बोरावास कलावा और रामनगर थोब औद्योगिक क्षेत्रों की योजना है। रीको एमडी शिवप्रसाद नकाते ने बैठक में बताया कि प्रथम चरण में बोरावास में 100 करोड़ की लागत के कार्य शुरू भी हो गए हैं।

केंद्र के समक्ष पिछले साल रखा प्रस्ताव

पीसीपीआइआर को लेकर पिछले साल जून में राज्य ने औपचारिक प्रस्ताव केंद्र के समक्ष रख दिया था। सितंबर में उद्योग विभाग के अधिकारी केंद्र को विजन प्लान बता आए। मामला केंद्रीय हिस्सेदारी और आधिकारिक अधिसूचना पर तभी से लटका हुआ है।

मास्टर प्लान और मंजूरियां जल्द

मुख्य सचिव ने एमडी रीको को निर्देश दिए हैं कि पेट्रो जोन का मास्टर प्लान शीघ्र तैयार करें। क्षेत्र के लिए पर्यावरणीय अनुमति जल्द ली जाए।

English summary
Gehlot government takes big decision on petrochemical investment region, Read details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X