क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत राज्य सरकार सख्त: दुष्यंत चौटाला

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

भिवानी, 31 मार्च 2022: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार से वाया तोशाम, बाढड़ा, सतनाली, रेवाड़ी नेशनल हाईवे बनने से प्रदेश में विकास के नए द्वार खुलेंगे और इसके साथ-साथ इन क्षेत्रों में भी चहुंमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है और जल्द ही डीपीआर बनेगी।

Dushyant Chautala says- Our Government strict under the policy of zero tolerance against corruption

साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है और गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। उपमुख्यमंत्री बुधवार को भिवानी के गांव सिंघानी में शहीद स्मारक एवं पार्क के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिंघानी में बने शहीद स्मारक से आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए प्रेरणा मिलती रहेगी।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना की विकट परिस्थिति का सामना करते हुए विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी। जिला भिवानी में सड़कों के निर्माण पर करीब 960 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं भी कोई अनियमितताएं किसी को पता चलती है तो वे उसकी जानकारी सरकार को दें, सरकार तुरंत जांच भी करवाएगी और सख्त कदम भी उठाएगी।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि विकास कार्यों व गांवों की समस्याओं के समाधान के लिए एक पोर्टल बना दिया गया है। पोर्टल पर गांव की समस्याएं लिखकर डाल सकते हैं। संबंधित अधिकारी फिजिबिलिटी रिपोर्ट आने पर उस पर कार्रवाई की जाएगी।

लोहारू को डिप्टी सीएम की सौगात
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने करीब ढाई करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ किया। दुष्यंत चौटाला ने गांव सिंघानी से ढाणी राठी तक जाने वाली सड़क मार्ग का शिलान्यास किया। उन्होंने गांव में सात लाख 38 हजार रुपए की लागत से बनी सामान्य चौपाल व 46.35 लाख रुपए की लागत से बने स्टेडियम और दस लाख रुपए की लागत से बने शहीद स्मारक एवं पार्क, नहर से जोहड़ तक 18.74 लाख रुपए की लागत से डाली गई पाईपलाईन कार्य, 35 लाख रुपए की लागत से भिवानी व सिवानी रोड के दोनों तरफ फुटपाथ, साढ़े आठ रुपए की लागत से ढाणी राठी से श्मशान घाट तक गली का निर्माण, पांच लाख रुपए की लागत से बने सामान्य चौपाल से हसनपुर रोड़ आदि परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

सन्नी देओल ने कहा- 'पठानकोट से शुरू हों रेगुलर फ्लाइट, दिल्ली पहुंचने में लग जाते हैं 10 घंटे', सिंधिया से मिलेसन्नी देओल ने कहा- 'पठानकोट से शुरू हों रेगुलर फ्लाइट, दिल्ली पहुंचने में लग जाते हैं 10 घंटे', सिंधिया से मिले

दुष्यंत चौटाला ने गांव सिंघानी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की मॉडल लाइब्रेरी में पांच लाख रुपए ग्रांट देने की घोषणा की। इस लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें तथा कंप्यूटर रखे जाएंगे, जहां बच्चे अपनी तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने स्टेडियम में खेल का सामान उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की।

Comments
English summary
Dushyant Chautala says- Our Government strict under the policy of zero tolerance against corruption
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X