क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली एमसीडी चुनाव: गोपाल राय ने 35 कूड़ा प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी

Google Oneindia News

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइटोें को कूड़े के पहाड़ बता की इन्हें दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रचार का माध्यम बना दिया है। आप दिल्ली के संयोजक व कैबिनेट मंंत्री गाेपाल राय व पार्टी की ओर से एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए पहले चरण में 35 कूड़ा प्रचार वाहन हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। ये वाहन दिल्ली भर में घूमेंगे।इन पर लैंडफिल साइट का माडल बनाया गया है।ये वाहन दिल्ली भर में घूमेंगे और आप के समर्थन में माहौल बनाएंगे। इस माैके पर गोपाय राय ने कहा कि कूड़ा प्रचार वाहन के जरिए आप भाजपा के कूड़े के पहाड़ों का दर्शन कराएगी।

Delhi

राय ने कहा कि भाजपा के 15 साल के शासन की सबसे बड़ी उपलब्धि तीन कूड़े के पहाड़ों का दर्शन इन वाहनों के जरिए दिल्ली करेगी।दिल्ली में कूड़े के पहाड़ की गाड़ी जगह-जगह घूमकर भाजपा के 15 साल के शासन की पोल खोलेगी। लोगों से अपील है कि अगर कूड़ा चाहिए तो भाजपा को वोट दो और सफाई चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट दो। भारतीय जनता पार्टी के पिछले 15 साल के शासन में ऐसी कोई गली नहीं बची है, जिनसे इन्होंने वसूली नहीं की है।रास ने कहा कि दिल्ली की अंदर एमसीडी चुनावों को लेकर चारों तरफ चर्चाएं तेज हो चुकी हैं।पूरी दिल्ली के अंदर से आवाज उठ रही है कि इस बार एमसीडी में 15 साल की भाजपा की कूड़ा-कूड़ा सरकार को बदला जाए।

पूरी दिल्ली इसके लिए इकट्ठा हो रही है। आम आदमी पार्टी ने पूरे 250 प्रत्याशी इसके लिए उतारे हैं। जिन्होंने क्षेत्र में पद यात्रा, जन संवाद अपने प्रचार को तेज किया है। भाजपा की 15 साल की सबसे बड़ी उपलब्धि माने जाने वाले तीन कूड़े के पहाड़ों का दर्शन आज से दिल्ली करेगी। दिल्ली में कूड़े के पहाड़ की गाड़ी जगह-जगह घूमेगी। दिल्लीवासियों को याद दिलाएगी की 15 साल में भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी को सिर्फ कूड़ा कूड़ा किया है, उसको बदलना है।

राय ने कहा कि दिल्ली में पूरी ताकत के साथ केजरीवाल सरकार है जो कि बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल पर काम कर रही है। एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में दिल्ली के लोगों से अपील है की वह अपने-अपने क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताकर भेजिए, ताकि उन क्षेत्रों में बेहतर काम हो सकें। आपका इलाका भी चमक सके। ऐसे में दिल्ली में आज से कूड़े के प्रचार वाहन पूरी दिल्ली में घूमेंगे। भाजपा के 15 साल के शासन की जगह-जगह जाकर पोल खोलेंगे।

Comments
English summary
Delhi MCD Election: Gopal Rai flags off 35 garbage campaign vehicles
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X