क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली सरकार बनवा रही अतिथि गृह, DTTDC को मिला अहम प्रोजेक्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 16 जून: दिल्ली सरकार के पास भी अन्य राज्य सरकारों की तरह राजधानी में अपना राजकीय अतिथि गृह होगा। सरकार ने इसे द्वारका के सेक्टर-19 में दिल्ली सदन के नाम से बनाने की योजना तैयार की है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक देश के करीब हर राज्य का राष्ट्रीय राजधानी में अपना अतिथि गृह है, जिसे सदन या भवन कहा जाता है। अब दिल्ली सरकार ने भी दिल्ली सदन बनाने का निर्णय लिया है।

Delhi

इस संबंध में पिछले हफ्ते ही सरकार ने एक प्रस्ताव को अंतिम रूप प्रदान किया है। दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) को दिल्ली सदन के निर्माण का काम सौंपा गया है।
दिल्ली सदन को 3899.42 वर्ग मीटर भूखंड पर बनाया जाएगा, जिसमें दिल्ली सरकार के निमंत्रण पर देश-विदेश से आने वाले गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था होगी। दिल्ली सदन में सभी आधुनिक और नई सुविधाएं मौजूद होंगी।

दिल्ली सदन की नौ मंजिला बिल्डिंग में नीचे के दो तल पर भूमिगत पार्किंग होगी। इसमें 38 एकल कमरे वाले सुइट, दो वीआइपी व दो वीवीआइपी सुइट होंगे। 15 छोटे कमरे, 10 दो कमरे वाले सुइट, 10 डिलक्स कमरे वाले सुइट बनाए जाएंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दिल्ली सदन में एक साथ करीब 200 वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। इमारत के बड़े हिस्से में लैंडस्केपिंग की जाएगी। इसमें बड़े हाल, कान्फ्रेंस हाल, मीटिंग रूम, रेस्तरां, किचन और डाइनिंग एरिया बनाया जाएगा। इमारत के पहली व दूसरी मंजिल पर दुकानें भी होंगी।

पंजाब में कांग्रेस-शिअद की सरकारों के समय पैदा हुए गैंगस्टर, आप की सरकार आते ही 130 गैंगस्टर पकड़े: केजरीवालपंजाब में कांग्रेस-शिअद की सरकारों के समय पैदा हुए गैंगस्टर, आप की सरकार आते ही 130 गैंगस्टर पकड़े: केजरीवाल

दिल्ली सदन से मणिपुर सदन 100 मीटर, बिहार सदन 115 मीटर, आइटीसी होटल 950 मीटर, वेगास माल 3.7 किमी, द्वारका सिटी सेंटर तीन किमी, इस्कान मंदिर पांच किमी, दिल्ली एयरपोर्ट 11 किमी, एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो पांच किमी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन 24 किमी दूर होगा।

Comments
English summary
Delhi govt is constructing guest house, DTTDC got important project
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X