क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप का नियम लागू करेगी दिल्ली सरकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली: राजधानी में बीते 3 दिन से हो रही बारिश की वजह से वायु गुणवत्ता बेहतर है। हालांकि, विशेषज्ञों का दावा है कि बारिश का दौर थमने के बाद हवा की सेहत बिगड़नी शुरू हो जाएगी। एक अक्तूबर से प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू हो जाएगा। इस बार ग्रैप में कई बिंदुओं को शामिल कर प्रदूषण नियंत्रण के नए उपायों को शामिल किया जाएगा।

pollution

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप नियम तैयार कर लिया गया है। हालांकि, इस बार इसमें कुछ नए बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसके तहत नए उपायों को शामिल किया जा रहा है, जिससे प्रदूषण नियंत्रण हो सके। इसके लागू करने के साथ दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की भी जिम्मेदारी रहेगी। साथ ही ग्रीन वार रूम से भी प्रदूषण नियंत्रण के लिए नजर रखी जा सकेगी। ग्रैप में पीएम 2.5 व पीएम 10 का स्तर बढ़ने पर सख्ती बढ़ती चली जाएगी।

ये रहेंगी पाबंदियां
राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण के लिए ग्रैप का नियम एक अक्तूबर से लागू किया जाएगा। नियम लागू होने के साथ सड़कों पर उड़ने वाली धूल को नियंत्रित किया जाएगा। साथ ही खुले में कूड़ा जलाना या मलबा डालने पर रोक लग सकती है। सड़कों से उड़ने वाली धूल को रोकने के लिए मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों को लगाया जा सकता है। साथ ही आपातकालीन अस्पताल को छोड़कर डीजल जनरेटर पर रोक जैसे नियम अपनाए जा सकते हैं। वहीं, प्रदूषण की मात्रा बहुत खराब श्रेणी में पहुंचने पर होटल व ढाबों में कोयले व लकड़ी के उपयोग पर रोक लग सकती है। गंभीर श्रेणी में हवा की सेहत पहुंचने पर निर्माण कार्य पर रोक लग सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश का अलर्ट, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरीदिल्ली-एनसीआर में आज भी बारिश का अलर्ट, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

11 एंटी स्मॉग गन लगाईं
धूल प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए निगम की तरफ से 11 एंटी स्मॉग गन तैनात की गई। दिल्ली में प्रदूषण के 13 हॉटस्पॉट क्षेत्र चिह्ति कर यहां वाटर स्प्रिंकलर मशीनों से दिन में दो बार पानी छिड़काव का निर्देश दिया है। तीनों लैंडफिल साइट और इसके आसपास इलाके को प्रदूषण हॉटस्पॉट घोषित कर एंटी स्मॉग गन लगाई है। दिल्ली नगर निगम ने भलस्वा लैंडफिल साइट पर दो, रानीखेड़ा में तीन, बुराड़ी और जहांगीर पुरी सी एंड डी प्लांट पर एक, ओखला लैंडफिल साइट पर एक, बक्करवाला सी एंड डी निस्तारण संयंत्र पर एक, गाजीपुर लैंडफिल साइट पर एक, शास्त्री नगर स्थित सी एंड डी संयंत्र पर एक और सिविक सेंटर स्थित निगम मुख्यालय पर दो एंटी स्मॉग गन लगा दी है।

Comments
English summary
Delhi government will implement the rule of GRAP for pollution control
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X