क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कॉलेज व विवि शिक्षकों को भी मिलेंगे अवार्ड, कॉलेजों में होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती

Google Oneindia News
College and university teachers will also get awards, assistant professors will be recruited in colleges

हरियाणा के कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों के शिक्षकों (प्रोफेसर) के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने स्कूल शिक्षकों की तर्ज पर हर साल कॉलेज व यूनिवर्सिटी के शिक्षकों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है। बेस्ट लेक्चरर और प्रोफेसर का सम्मान पाने वाले शिक्षकों को नकद राशि के अलावा प्रमोशन और एक्सटेंशन के भी लाभ मिलेंगे। वहीं कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरने का निर्णय सरकार ने लिया है। इसके लिए हॉयर एजुकेशन डिपार्टमेंट को खाली पदों पर तुरंत डिमांड हरियाणा लोकसेवा आयोग को भेजने के आदेश दिए हैं। एचपीएससी द्वारा ही इन पदों को नियमित भर्ती से भरा जाएगा। सीएम मनोहर लाल खट्‌टर की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में हुई राज्य उच्च शिक्षा परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा तथा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बृजकिशोर कुठियाला सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालयों में चल रहे सेल्फ फाइनेंस के कोर्स में बच्चों का अधिक रुझान बढ़े, इसके लिए प्रयास किए जाएं। विश्वविद्यालयों को वित्तीय रूप से अपने संसाधन जुटाने पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा मिले, इसके लिए आज के समय में विश्वविद्यालयों द्वारा फ्यूचर रेडी कोर्स पर जोर देने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालयों में कितने कोर्स चल रहे हैं, सेल्फ फाइनेंसिंग के कोर्स, विषय-वार तथा कोर्स-वार फैकल्टी- विद्यार्थी का अनुपात इत्यादि का अध्ययन किया जाए। इसके लिए एक टीम बनाई जाए जो विश्वविद्यालयों का दौरा कर इन सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट दे। इसके अलावा, उन्होंने शिक्षकों से संबंधित पदोन्नति के मामले, चाइल्ड केयर लीव, स्टडी लीव या अन्य मामलों को एक तय समयावधि में निपटाने के निर्देश दिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि उल्लेखनीय प्रर्दशन करने वाले स्कूल शिक्षकों को दिए जाने वाले पुरस्कारों की तर्ज पर विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए भी पुरस्कार दिए जाएंगे।

इसके लिए एक योजना तैयार की जाएगी। इसके अलावा, शिक्षा स्तर की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन मॉड्यूलर ट्रेनिंग प्रोग्राम (ऑनलाइन कंटेंट प्रोडक्शन एंड टीचिंग मैथड) लागू करने का भी निर्णय लिया गया। यह ट्रेनिंग मॉड्यूल श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया है।

2025 तक लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति

मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 में समावेशी और समान गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने तथा शिक्षा के अवसरों को बढ़ाने पर बल दिया गया है। हरियाणा में इस नीति को लागू करने के लिए नीति संबंधी मामलों पर सलाह देने, प्लानिंग व रिपोर्टिंग के लिए एडवाइजरी कमेटी बनाई है। इसके अलावा, इंप्लीमेंटेशन कमेटी तथा टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। नई शिक्षा नीति के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए राज्य सरकार ने एनईपी-2020 को वर्ष 2025 तक प्रदेश में पूर्ण रूप से लागू करने का लक्ष्य रखा है।

सीएम खट्टर ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से रखे गए कर्मचारियों से किया सीधा संवादसीएम खट्टर ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से रखे गए कर्मचारियों से किया सीधा संवाद

ऑनलाइन ट्रांसफर का प्रारुप तैयार

बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की नई स्थानांतरण नीति तैयार का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। इस नीति से विद्यार्थियों के साथ -साथ शिक्षकों को तो लाभ होगा ही और शिक्षा के स्तर में भी सुधार होगा। बैठक में उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव विजेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, उच्चतर शिक्षा विभाग के निदेशक राजीव रतन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Comments
English summary
College and university teachers will also get awards, assistant professors will be recruited in colleges
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X