क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम पुष्‍कर सिंह धामी बोले उद्योगों के लिए उत्तराखंड में बेहतर वातावरण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक इकाइयों के लिए बेहतर वातावरण है और 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शुमार करना है। मुख्यमंत्री लंढौरा में गोल्ड पल्स इंडस्ट्रीज के सिल

Google Oneindia News

देहरादून,21 अगस्त: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक इकाइयों के लिए बेहतर वातावरण है और 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शुमार करना है। मुख्यमंत्री लंढौरा में गोल्ड पल्स इंडस्ट्रीज के सिल्वर मिरर प्लांट के उद्घाटन अवसर पर ये बातें कही। इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सुभाष त्यागी को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेस्डर बनाने की बात कही और उद्यमियों को उत्तराखंड लाने के लिए प्रेरित किया।

pushkar

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि किसी भी राज्य की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार वहां की औद्योगिक इकाइयां होती हैं। राज्य का अच्छा वातावरण होगा तो निवेशक भी आएंगे। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों के प्रदेश में इकाइयां स्थापित कर रहे हैं, जिससे रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास से अमृतसर-कोलकाता कारिडोर का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे उत्तराखंड को भी जोड़ा गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड का निर्माण करने के साथ ही इसे विशेष राज्य का दर्जा दिया और प्रदेश को औद्योगिक पैकेज भी मिला।

उन्होंने कहा कि यहां अधिक से अधिक औद्योगिक इकाइयां लगे, इसका सबको ध्यान रखना है। गोल्ड पल्स इंडस्ट्री के चेयरमैन सुभाष त्यागी ने कहा कि यह इंडस्ट्री पूरी तरह भारतीय है। इस मौके पर वाइस चेयरमैन सुरेश त्यागी ने भी सबको संबोधित किया।

इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा, खानपुर विधायक उमेश कुमार, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, नगर पालिका लक्सर के चेयरमैन अंबरीश गर्ग, डीसीबी चेयरमैन प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

पुलिस ने क्रेन से हटवाए वाहन
रुड़की-लक्सर मार्ग पर सबसे अधिक अतिक्रमण है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते पुलिस को सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन के जरिये वाहनों को हटवाया गया, साथ ही कई वाहनों के चालान भी काटे गए।

English summary
CM Pushkar Singh Dhami said better environment in Uttarakhand for industries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X