क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम हेमंत सोरेन ने किया तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का निरीक्षण

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राजधानी रांची की तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं 20 महीने के तय लक्ष्य से पहले पूरी होंगी, ताकि जनता को जल्द से जल्द जाम से मुक्ति मिल सके। साथ ही उन्होंने आम जनता का भी आह्वान किया कि

Google Oneindia News

रांची,21 अगस्त: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राजधानी रांची की तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाएं 20 महीने के तय लक्ष्य से पहले पूरी होंगी, ताकि जनता को जल्द से जल्द जाम से मुक्ति मिल सके। साथ ही उन्होंने आम जनता का भी आह्वान किया कि वे अपना व्यवहार बदलें।

hemant

सरकारी संपत्ति को लावारिश नहीं अपनी संपत्ति समझें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अपने घर के सामने ही नया रास्ता नहीं बनाएं। गोलचक्कर से घूम कर आने की कोशिश करें। उन्होंने बताया कि कैसे रांची में गाड़ियां रेंगती हैं। बाहर से आने वाले वाहन जब शहर में प्रवेश करते हैं तो जाम में परेशान हो उठते हैं।

सीएम ने कहा कि सरकार ने कम से कम जमीन अधिग्रहण की कोशिश की है। हालांकि जनता को इसका मुआवजा भी दिया जा रहा है। पर यह भी सोचना होगा कि मुआवजे के साथ-साथ हमें सड़क का भी लाभ मिलेगा। सीएम शुक्रवार को सिरमटोली में 3 महत्वपूर्ण सड़क योजनाओं का शिलान्यास के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

सीएम ने किया निरीक्षण, कहा- समय पूर्व पूरा करेंगे प्रोजेक्ट

शिलान्यास के बाद सीएम ने सिरमटोली चौक-राजेंद्र चौक-मेकॉन गोलचक्कर तक बनने वाले फोरलेन फ्लाईओवर/एलिवेटेड सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने रातू रोड गोलचक्कर, नागा बाबा खटाल से कचहरी तक की सड़कों को देखा और समय पूर्व पूरा करने का निर्देश दिया।

इन 3 योजनाओं से शहर का ट्रैफिक होगा स्मूथ

पहला प्रोजेक्ट- सिरमटोली चौक से राजेंद्र चौक होकर मेकॉन गोलचक्कर तक 2.34 किमी फोरलेन फ्लाईओवर सह एलिवेटेड आरओबी का निर्माण होगा। इस पर कुल 339.69 करोड़ रु. खर्च होंगे।
दूसरा प्रोजेक्ट- सड़क परियोजना के तहत रांची रिंग रोड (नेवरी विकास विद्यालय) से बूटी मोड़ होकर कोकर चौक, कांटाटोली चौक होते हुए नामकूम आरओबी तक कुल 15.214 किमी फोरलेन का निर्माण होगा। इसके निर्माण पर 129.16750 रुपए खर्च होंगे

सांसद संजय सेठ ने कहा कि ईश्वर ने दिया तो छप्पड़ फाड़ कर। एक साथ 3 परियोजनाओं के अलावा रेलवे स्टेशन का विकास और रातू रोड एलिवेटेड सड़क का निर्माण इसमें शामिल है। वहीं मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा, सीएम के नेतृत्व में विकास हो रहा है।

Comments
English summary
CM Hemant Soren inspected three important road projects
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X