क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा: 14 नवम्बर से शुरू होगी ‘गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना

झारखण्ड सरकार 14 नवंबर से राज्य के युवाओं के लिए सीएम सारथी योजना प्रारंभ करने जा रही है की जा रही है। इस योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के साथ-साथ प्रोत्साहन भत्ता उपलब्

Google Oneindia News

रांची,15 अगस्त: झारखण्ड सरकार 14 नवंबर से राज्य के युवाओं के लिए सीएम सारथी योजना प्रारंभ करने जा रही है की जा रही है। इस योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के साथ-साथ प्रोत्साहन भत्ता उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन के लिए राज्य के बच्चों के समक्ष आर्थिक परेशानी पैदा ना हो इसके लिए राज्य सरकार 'गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड' योजना लांच करने जा रही है।

hemant

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बात की घोषणा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज मोरहाबादी मैदान में झंडा फहराने के बाद की। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा बेहतर और सुलभ हो इसके लिए झारखंड खुला विश्वविद्यालय और पंडित रघुनाथ मुरमू जनजाति विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है।

शिक्षा पर है सरकार का विशेष फोकस

राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2020 में अनुसूचित जनजाति के 10 छात्र-छात्राओं को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई थी। वित्त वर्ष 2022-23 में इस योजना का विस्तार करते हुए इसमें अनुसूचित जनजाति के अलावा अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है। कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं की शिक्षा में कोई व्यवधान ना हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रीमैट्रिक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। वित्त वर्ष 2021-22 में प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत 24 लाख छात्र-छात्राओं को 282 करोड़ की राशि और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 4 लाख छात्र-छात्राओं को 301 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है।

रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया है तेज

सीएम ने कहा कि विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 2716 पदों पर नियुक्ति हेतु झारखंड लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गई है। वहीं विद्यालयों में शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायक आदि के 37000 पद रिक्त हैं इन पदों पर नियुक्ति हेतु विशेष अभियान चलाकर अगले 6 महीना में नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। स्कूलों में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य में जिला स्तर पर 80 उत्कृष्ट विद्यालयों और प्रखंड स्तर पर 305 आदर्श विद्यालयों की स्थापना पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

उर्जा, कृषि और अन्य क्षेत्रों में हो रहा है काम

सीएम ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने तथा स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त ऊर्जा का पावर हाउस बनाने के लिए झारखंड सौर ऊर्जा नीति 2022 में लागू की गई है। इसमें 2027 तक 4000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। राज्य के गिरिडीह शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। साथ ही देवघर, सिमडेगा गढ़वा और पलामू में 20-20 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क की स्थापना की जा रही है। वहीं राज्य सरकार के प्रयासों से आठ बड़ी सड़क परियोजनाओं पर सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिसके तहत लगभग 30,000 करोड़ की लागत से 1570 किलोमीटर फोर लेन सड़कों का निर्माण कराने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान खरीफ मौसम में सामान्य से कम वर्षा होने की रिपोर्ट मिल रही है। इस पर सतत निगरानी रखी जा रही है। कृषि उत्पादन में आर्थिक नुकसान की भरपाई हेतु वित्तीय वर्ष 2122 में झारखंड राज्य फसल राहत योजना संचालित की जा रही है।

राज्य का खिलाड़ियों ने बढ़ाया राज्य और देश का मान

उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में 2022 में राज्य की युवा खिलाड़ी लवली चौबे और रूपा रानी तिर्की ने लॉन बॉल प्रतिस्पर्धा में भारतीय टीम को गोल्ड मेडल दिला कर देश और झारखंड को गौरवान्वित किया है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने भी कांस्य पदक जीता है। झारखंड की बेटियां सलीमा टेटे, निक्की प्रधान और संगीता कुमारी विजेता टीम के साथी रहे हैं। इससे पहले भी इनके ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबका दिल जीता है।

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से बढेगा निर्यात में बढ़ावा

राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए रांची में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण न्यास किया गया है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में अंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषकर निर्यात संवर्धन से संबंधित तमाम गतिविधियां एक ही छत के नीचे संचालित होंगी। यह झारखंड के आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करने में अहम रोल निभाएगी। सीएम ने कहा कि नवाचार सूचकांक में झारखंड का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर राज्य में शिशु मृत्यु दर को पोषण तथा महिलाओं एवं बच्चों में व्याप्त एनीमिया में उल्लेखनीय रूप से कमी आई है। साथ ही राज्य में सड़क मार्ग रेल मार्ग वायु मार्ग और जल मार्ग का भी विस्तार हुआ है। इस मौके पर सीएम ने राज्य के पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया।

Comments
English summary
CM Hemant Soren announced on Independence Day: 'Guruji Credit Card Scheme' will start from November 14
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X