क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रायपुर की सात सड़कें बनेंगी स्मार्ट रोड, खत्म होगा संकराप, अंडरग्राउंड होंगे तार

Google Oneindia News

रायपुर । लंबे अरसे के बाद शहर को सात नई स्मार्ट रोड मिलेगी। इन सड़कों पर अब संकरापन की जंजीरें हट जाएंगी। रोड के आसपास के बिजली तार और केबल लाइन अंडरग्राउंड हो जाएंगे। दरअसल, राजधानी रायपुर शहर की यातायात को व्यवस्थित करने के लिए सात जगहों पर स्मार्ट रोड बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसी साल के अंत में दिसंबर महीने से स्मार्ट रोड का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

chhattisgarh seven new smart roads will construct in raipur

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने टाटा कंसल्टेंसी के माध्यम से संबंधित क्षेत्र का सर्वे कराने के बाद इसका प्लान इसी साल तैयार किया था।सातों रोड की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।निर्माण एजेंसी को जल्द से जल्द स्मार्ट रोड बनाने का काम शुरू करने कहा गया है।

रायपुर में यातायात की बदहाल हो रही व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अपने हाथों में ले लिया है। स्मार्ट शहर बनाने के लिए शहर की सात सड़कों को चिह्नांकित कर स्मार्ट रोड का स्वरूप देने की पूरी तैयारी की गई है। अफसरों का कहना है कि अलग-अलग जोन की सड़कों को स्मार्ट रोड के लिए चुना गया है। पूरे प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये का खर्च आएगा।

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं से रायपुर जल्द ही पूर्ण विकसित हो जाएगा।रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड मिशन मोड पर काम कर रही है। शहर की सात प्रमुख सड़कों को स्मार्ट रोड की तर्ज पर विकसित करने का काम चल रहा है। शहर में 24 घंटे पेयजल की एक बड़ी समस्या है, जिससे आम जन को जल्द ही छुटकारा मिलेगा। 24 घंटे जल आपूर्ति योजना पर काम तेजी से चल रहा है।

शहर में सात स्थानों पर स्मार्ट रोड बनाने के साथ ही बिजली के खंबे हटाकर तारों को अंडरग्राउंड करने का काम कोतवाली से जयस्तंभ चौक तक नहीं बल्कि इसका दायरा आगे तक बढ़ा दिया गया है।अब कालीबाड़ी चौक से लेकर कोतवाली और जयस्तंभ चौक तक पूरी सड़क में बिजली के तार के साथ इंटरनेट के केबल भी अंडरग्राउंड होंगे।

यही नहीं निगम मुख्यालय से बूढ़ापारा चौक होते हुए बूढ़ेश्वर चौक तक की अंडरग्राउंड केबलिंग होगी। यहां भी सड़कों पर बिजली के तार जाल की तरह फैले हुए हैं और कई बार इनसे लोगों की सुरक्षा को भी खतरा हो रहा है। इसे दूर करने तथा सड़कों को व्यवस्थित करने के लिए सड़कों की अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू किया जाएगा। अफसरों का कहना है कि शहर में अब तक छोटे-छोटे हिस्सों में बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया गया है, जिससे उन जगहों की खूबसूरती बढ़ी है।

स्मार्ट रोड पर स्मार्ट पोल में सोलर लाइट, सीसीटीवी कैमरे, वाई-फाई, रोड के बगल में लैंडस्केपिंग समेत कम्युनिकेटिव साइनेज भी लगेंगे।

जोन दो-कलेक्टोरेट से खालसा स्कूल और शास्त्री चौक से जयस्तंभ होकर फाफाडीह चौक तक

लागत-10.35 करोड़ रुपये।

जोन चार-विद्याचरण शुक्ल चौक से महिला पुलिस थाना होकर राजीव गांधी चौक से नगर निगम मुख्यालय तक।

-लागत-10.32 करोड़ रुपये।

महाराजबंध तालाब के पास स्मार्ट रोड सुंदरीकरण।

-लागत-1.25 करोड़ रुपये।

जोन सात-आमापारा चौक से लाखेनगर होते आरकेसी जीई रोड तक।

लागत-10.38 करोड़ रुपये।

गांव पहुंचते ही अपने दोस्त को सीएम बघेल ने हेलिकॉप्टर से घुमाया और कहा- तुमको कब चश्मा लगागांव पहुंचते ही अपने दोस्त को सीएम बघेल ने हेलिकॉप्टर से घुमाया और कहा- तुमको कब चश्मा लगा

English summary
chhattisgarh seven new smart roads will construct in raipur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X