
कोरिया जिले के पटना गांव में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आदिवासी परिवार के घर खाया खाना
रायपुर, जुलाई 03। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत कोरिया जिले के पटना गांव में पहुंचे। दिनभर मुख्यमंत्री व्यस्त कार्यों में इधर से उधर जाते रहे। दोपहर के वक्त उन्होंने एक आदिवासी किसान अनिरुद्ध प्रताप सिंह के घर खाना खाया।

इस दौरान किसान परिवार ने मुख्यमंत्री की खूब आवभगत की। किसान परिवार के सदस्यों ने सीएम को अक्षत तिलक लगाकर घर में प्रवेश दिया। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पारंपरिक रूप से सरई पान के दोने और पत्तल में भोजन किया। परिवार के सदस्यों ने उन्हें खाने में मुनगा भाजी, सरसों भाजी, लकड़ा की चटनी उड़द बड़ा, पुआ, इढ़र,चौसेला और पताल की चटनी परोसा।
परिवार की एक महिला सदस्य ने मुख्यमंत्री के आगमन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे लिए आज बहुत ही खुशी का दिन है क्योंकि प्रदेश के मुखिया पहली बार हमारे घर आए हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर परिवार के सदस्यों से बातचीत कर उनका हाल जाना और सभी को उपहार भी भेंट किए।