
केंद्र ने फेरा पंजाब सरकार की उम्मीदों पर पानी, ग्रामीण विकास फंड देने से किया इंकार
चंडीगढ़: पंजाब की मान सरकार को बड़ा झटका देते हुए केंद्र सरकार ने राज्य को ग्रामीण विकास फंड (आर.डी.एफ) देने से साफ इंकार कर दिया है। पंजाब सरकार को उम्मीद थी कि केंद्र द्वारा राज्य को 2880 करोड़ रुपए के ग्रामीण विकास फंड मुहैया करवा दिए जाएंगे पर केंद्र ने पंजाब सरकार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिख कर इस बारे में जानकारी दी है।

आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने 23 जुलाई और 19 अक्तूबर को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा था। इसमें राज्य का ग्रामीण विकास फंड जारी करने की अपील की थी। केंद्रीय मंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि विभागीय नियमों के मुताबिक इस मामले की जांच की जा रही है। केंद्रीय मंत्री द्वारा पंजाब को स्टेचुरी चार्जिस घटाने की भी सलाह दी गई है।
पंजाब:
VIP
कल्चर
को
रोकने
के
लिए
सीएम
ने
जारी
किया
नया
आदेश,
जानिए
नया
फरमान
इस संबंध में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि केंद्र के भेदभाव के खिलाफ हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की शर्त के तहत राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास एक्ट में संशोधन भी कर दिया थी और अब आनाकानी करने का मतलब है कि केंद्र सरकार कृषि के ढांचे को तबाह करना चाहती है।