क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हेमंत सरकार ने जीता मोदी सरकार का दिल, झारखंड को बेस्ट परफार्मर अवार्ड

रांची,26 सितंबरः कुछ महीनों के भीतर जिस तरह से झारखंड में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं, हेमंत सोरेन की सरकार भाजपा के निशाने पर है। भाजपा के नेता हर दिन हेमंत सोरेन की व्यवस्था को बेनकाब कर रहे हैं। यहां तक कि ईडी की

Google Oneindia News

रांची,26 सितंबरः कुछ महीनों के भीतर जिस तरह से झारखंड में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं, हेमंत सोरेन की सरकार भाजपा के निशाने पर है। भाजपा के नेता हर दिन हेमंत सोरेन की व्यवस्था को बेनकाब कर रहे हैं। यहां तक कि ईडी की कार्रवाई भी हेमंत सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। ऐसे तल्ख सियासी माहौल में हेमंत सोरेन के खाते में दो खुशखबरी सामने आई है। केंद्र सरकार ने एक विशिष्ट योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए झारखंड को बेस्ट परफार्मर का अवार्ड दिया है। दूसरी खुशी यह कि झामुमो सांसद महुआ माजी केंद्रीय समिति की सदस्य मनोनीत की गई हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि पहली खुशी के सहारे झामुमो नेता अब भाजपा के नेताओं को घेरने का आनंद उठा सकते हैं।

hemant seron
आयुष्मान योजना में सरकार ने रोका फर्जीवाड़ा

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में फ्राड प्रीवेंशन एवं आडिट में झारखंड का चयन बेस्ट परफार्मर स्टेट अवार्ड के लिए हुआ है। योजना की चौथी वर्षगांठ (23 सितंबर) तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की पहली वर्षगांठ (27 सितंबर) के अवसर पर दिल्ली में चल रहे दो दिवसीय आरोग्य मंथन समारोह के अंतिम दिन सोमवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी यह अवार्ड ग्रहण करेंगे। इस समारोह में विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह तथा अभियान निदेशक डा. भुवनेश प्रताप सिंह शामिल होंगे।

योजना को और बेहतर बनाने की कवायद

रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। आयुष्मान भारत योजना के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों और विश्व के अन्य भागों से आए स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ इस महत्वाकांक्षी योजना को और बेहतर रूप से क्रियान्वित करने पर गहन चर्चा की जा रही है। झारखंड सहित अन्य राज्यों में 15 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़ा उत्सव पहले से ही चल रहा है।

झामुमो सांसद महुआ माजी सदस्य मनोनीत

उधर, झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सदस्य महुआ माजी को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति का स्थानीय सदस्य नियुक्त किया गया है। संसदीय कार्य मंत्रालय के अवर सचिव ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। वरिष्ठ साहित्यकार महुआ माजी को इसी वर्ष झामुमो ने राज्यसभा के लिए भेजा था।

Comments
English summary
Best Performer Award for Jharkhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X