क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आदमपुर सीट बनी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए चुनौती, कुलदीप बिश्नोई बेटे को उतारने की तैयारी में

Google Oneindia News

चंड़ीगढ़। हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट को लेकर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टियों में सियासी हलचल शुरू हो गई। कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली है और अब ये सीट कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए भी नाक का सवाल बन गई है।

 Adampur seat becomes a question for Bhupinder Singh Hooda, Kuldeep Bishnoi can launch his son

अभी इस सीट पर उप चुनाव का ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन राजनीतिक दलों ने यहां अपना दम-खम दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं बताया जा रहा हैकि कुलदीप बिश्नोई अब राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखना चाहते हैं और अपने बेटे को विधानसभा सीट पर उतारना चाहते हैं। बता दें कि यह सीट पिछले 55 साल से बिश्नोई के परिवार के ही कब्जे में है। लेकिन इस बार यह कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा दोनों के लिए लिटमस टेस्ट साबित हो सकती है।

हुड्डा से ही मतभेद की वजह से बिश्नोई ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। अब वह और उनकी पत्नी दोनों आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार से जनसभाएं करने जा रहे हैं। उनका बेटा भव्य इस सीट से विधानसभा का उपचुनाव लड़ सकता है। सूत्रों का कहना हैकि भव्य अभी अमेरिका में पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन उपचुनाव से पहले वह भारत लौट आएंगे। वहीं सूत्रों का यह भी कहना है कि बिश्नोई राजस्थान जाकर अपने समुदाय के लोगों में भाजपा का प्रचार करेंगे। राजस्थान में भी अगले साल विधानसभा का चुनाव होने वाला है। राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि बिश्नोई 2024 में हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं।

कांग्रेस ने लगाया जोर
जब से हरियाणा में कांग्रेस की पुरी कमान हुड्डा के हाथ में आई है, यह पहला चुनाव होगा। कांग्रेस ने यहां अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है। 14 अगस्त को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा यहां पहुंचे थे और आदमपुर के तीन गांवों में पैदल यात्रा की थी। यह आजादी गौरव यात्रा का हिस्सा थी।

English summary
Adampur seat becomes a question for Bhupinder Singh Hooda, Kuldeep Bishnoi can launch his son
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X