Holi 2018: मस्त-मस्त संदेशों के जरिए चाहने वालों को कहिए 'हैप्पी होली'
नई दिल्ली। होली का पर्व है और इंटरनेट का जमाना है, ऐसे में SMS और व्हाटसएप मैसेज के जरिए होली अगर विश नहीं करेंगे तो भला त्योहार कैसे मनेगा। हम आपकी समस्या समझते हैं इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मस्त-मस्त होली मैसेज, जिन्हें आप अपनों के पास भेजकर इस होली पर उनके और करीब आ सकते हैं और अपनी होली हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं।
एक नजर मस्त-मस्त होली के संदेशों पर...
लाल, गुलाबी, नीला, पीला
हाथों में लिया समेट,
होली के दिन रंगेंगे सजनी,
कर के मीठी भेंट।

हैप्पी होली 2018
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है...
हैप्पी होली 2018

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है....
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
हमने दिल से यह पैगाम भेजा है।

झूमे सब होली की मस्ती में... हैप्पी होली
तुम भी झूमे मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में... हैप्पी होली

निकलो गलियों में बना कर टोली....
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।

होली के रंग बिखरेंगे....
होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा
मेरे पिया जब मेरे संग होगा !!

प्रीत का पीला , नेह का नीला
प्रीत का पीला , नेह का नीला
हर्ष का हरा,लावण्य कि लाली
प्रेम के जल में हमने मिला ली
उस रंग से मैं खुद को रंग दूं
इसको रंग दूं
उसको रंग दूं प्रियजन ...
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।

खा के गुजिया, पी के भंग...
खा के गुजिया, पी के भंग,
लगा के थोड़ा थोड़ा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग...

बरसाने की फुहार...
मथुरा की खुशबू ,
गोकुल का हार,
वृन्दाबन की सुगंध ,
बरसाने की फुहार !
राधा की उम्मीद ,
कान्हा का प्यार ,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !!
Read Also: Holi 2018: अगर मोहब्बत की तलाश है या फिर रूठे यार को मनाना है तो ऐसे खेलें होली
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!