क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोच समझकर खेलें होली, ताकि असर दिल पर हो त्वचा पर नहीं

होली खेलने से पहले आपको कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखना होगा ताकि होली के रंगों का असर आपके दिल पर हो त्वचा पर नहीं।

Google Oneindia News

बेंगलुरू। रंगो के त्योहार होली की चारों ओर तैयारियां जोरों पर है, लाल-पीले-हरे-गुलाबी चेहरों से लिपे चेहरे हर किसी को मन मोह लेते हैं लेकिन अक्सर लोग जोश में होश खो बैठते हैं और इस चक्कर में होता क्या है कि वो गलत रंगों के शिकार होकर बीमार हो जाते हैं।

रंगों के आधार पर जानिए कौन है अच्छा और कौन है बुरा?रंगों के आधार पर जानिए कौन है अच्छा और कौन है बुरा?

इसलिए होली खेलने से पहले आपको निम्नलिखित कुछ खास बातों का विशेष ध्यान देना होगा ताकि होली के रंगों का असर आपके दिल पर हो त्वचा पर नहीं

 होली खेलने से पहले

होली खेलने से पहले

  • अपने पूरे शरीर व बालों पर नारियल का तेल लगा लें।
  • रंग खेलने के पहले कड़वा तेल (सरसों का तेल) कतई मत लगायें।
  • जितना हो सकता है उतना अपने शरीर को कवर कर लें।
  • फुल स्लीव के कपड़े व फुल पैंट पहनें।
  • होली खेलते वक्त

    होली खेलते वक्त

    • हमेशा प्राकृतिक या ऑर्गेनिक रंगों से ही खेलें।
    • गहरे रंग मत प्रयोग करें, क्योंकि गहरे रंगों में ही केमिकल ज्यादा होते हैं।
    • भांग, शराब, आदि का सेवन मत करें, क्योंकि इनसे डीहाइड्रेशन होता है।
    • Chemical Colour

      Chemical Colour

      • केमिकल वाले रंगों के कारण त्वचा में एलर्जी हो सकती है, केमिकल ज्यादा असर कर गया तो सिर के बाल भी झड़ सकते हैं।
      • नाक में जाने से सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
      • आंख में जाने से आंखों में एलर्जीहो सकती है।
      • केमिकल तेज हुआ तो आंखों की रोशनी भी जा सकती है।
      •  साबुन का प्रयोग मत करें

        साबुन का प्रयोग मत करें

        • रंग छुड़ाते वक्त ज्यादा साबुन का प्रयोग मत करें, अन्यथा उससे एक्ज‍िमा हो सकता है।
        • ज्यादा साबुन से त्वचा रोग की आशंका ज्यादा रहती है।
        • बेसन और उपटन का प्रयोग करें

          बेसन और उपटन का प्रयोग करें

          • बहुत ज्यादा रगड़-रगड़ कर रंग को मत छुड़ायें, त्वचा सेंसिटिव होती है, ज्यादा रगड़ने से त्वचा रोग होने की आशंका बढ़ जाती है।
          • बेसन और उपटन का प्रयोग करें।

Comments
English summary
This Holi again colours having hazardous chemicals are being sold in market. Read dos and don't s to avoid problems.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X