Chaitra Navratri 2018: कर्ज उतारने के लिए नवरात्रि में करें उपाय
नई दिल्ली। कई बार व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए कर्ज लेता है, लेकिन यही कर्ज तब मुसीबत बन जाता है जब वह उसे चुका नहीं पाता। फिर एक कर्ज उतारने के लिए दूसरा कर्ज लेता है और इस तरह कर्ज के चक्रव्यूह में इंसान फंसता चला जाता है। लेकिन घबराने या परेशान होने की जरूरत नहीं है, हमारे धर्म शास्त्रों, तांत्रिक ग्रंथों और ज्योतिष में ऐसे कई उपाय बताए गए हैं जिनसे कर्ज मुक्ति होती है। इसके लिए कुछ खास दिन भी बताए गए हैं, जिनमें उपाय किए जाएं तो कितना भी बड़ा कर्जा क्यों ना हो, वह धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है। ऐसे ही सिद्ध दिन हैं नवरात्रि के। वर्ष में चार नवरात्रि आती है, जिनमें चैत्र नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि होती है। इनमें भी चैत्र नवरात्रि का सर्वाधिक महत्व है क्योंकि यह नव संवत्सर के प्रारंभ दिवस से शुरू होती है। इस नवरात्रि में अनेक तांत्रिक प्रयोग और उपाय किए जाते हैं। कर्ज मुक्ति के लिए भी इस नवरात्रि में करने के लिए कई सिद्ध प्रयोग हैं।

यदि आपका कर्ज बढ़ता जा रहा है तो...
यदि आपका कर्ज बढ़ता जा रहा है और उसके उतरने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है तो चैत्र नवरात्रि में किसी भी दिन मिट्टी का एक दीया लेकर उसमें सरसों का तेल भर लें और उसे किसी मिट्टी के ढक्कन से ढंक दें। यदि नवरात्रि में शनिवार आए तो ठीक वरना किसी भी दिन उस मिट्टी के दीये को किसी नदी या तालाब के किनारे एक गड्ढा खोदकर मिट्टी में दबा दें। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान जो व्यक्ति इसे करे वह मौन रहे। ऐसा करके चुपचाप घर आ जाएं। कुछ ही दिनों में कर्ज उतरने की स्थिति बनने लगेगी।

प्रात:काल देवी दुर्गा के समक्ष तेल का दीपक जलाएं
- नवरात्रि के प्रथम दिन से प्रारंभ करके नवमी तक प्रतिदिन प्रात:काल देवी दुर्गा के समक्ष तेल का दीपक जलाकर ऋ णमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। अंतिम दिन देवी दुर्गा को शुद्ध घी के हलवे का भोग लगाकर कर्पूर से आरती करें। इससे शीघ्र ही आप कर्ज मुक्त हो जाएंगे और नया कर्ज लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ऋ णमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ नवरात्रि के बाद भी करते रहेंगे तो कभी कर्ज लेने की नौबत नहीं आएगी।
- नवरात्रि के किसी भी दिन एक लाल रूमाल लेकर उसमें गुलाब के पांच फूल, एक चांदी का छोटा सा पत्ता, सवा सौ ग्राम अक्षत और सवा सौ ग्राम गुड़ लें। इसे सामग्री को विष्णु-लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें और अपने कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें। इससे आपके कर्ज में कमी आने लगेगी।

नवरात्रि की अष्टमी तिथि
- नवरात्रि की अष्टमी तिथि को सवा पाव मूंग उबालकर उसमें घी और शकर मिलाकर गाय को खिलाएं। धन की आवक बढ़ेगी और कर्ज समाप्त होगा।
- नवरात्रि की किसी भी तिथि को एक नारियल लें तथा उस पर चमेली के तेल में सिंदूर घोलकर उससे स्वस्तिक बनाएं। इस नारियल को बेसन के लड्डू या गुड़-चने के साथ हनुमान मंदिर में जाकर अर्पित करें। हनुमानजी से कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें।

नवरात्रि की सप्तमी तिथि
- नवरात्रि की सप्तमी तिथि को अपनी पूरी लंबाई के अनुसार काला धागा लें। इसे एक नारियल पर लपेट लें। इस नारियल को बहते जल में प्रवाहित करने से शीघ्र कर्ज मुक्ति होती है।
- नवरात्रि के पूरे नौ दिन दुर्गासप्तशती के पाठ करने से कर्ज मुक्ति, रोग मुक्ति और समस्त समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
Read Also:नवरात्रि में देवी को लगाएं ये भोग, मिलेगा मनचाहा वरदान
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!