क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Bhomvati amavasya 2019: जानिए भौमी अमावस्या का महत्व

By Pt. Gajendra Sharma
Google Oneindia News

नई दिल्ली। वर्ष के कुछ दिन अत्यंत खास और सिद्ध होते हैं। उनमें यदि किसी विशेष प्रयोजन से शास्त्र निर्देशित उपाय किए जाएं तो जीवन से संकटों का नाश किया जा सकता है। ऐसा ही एक विशेष फलदायी दिन अमावस्या का होता है। अमावस्या भी किसी विशेष संयोग और दिन में आए तो और भी अधिक फलदायी हो जाती है। मार्गशीर्ष यानी अगहन माह में आने वाली अमावस्या को अग्रहयणी अमावस्या कहा जाता है। इस बार इस अमावस्या पर मंगलवार होने से भौमी अमावस्या का संयोग भी बन गया है। भौमी अमावस्या को कर्ज मुक्ति संबंधी उपायों के लिए जाना जाता है।

आइए जानते हैं अपनी चंद्र राशि के अनुसार आप क्या उपाय करें, ताकि आपकी कर्ज मुक्ति हो और आपके संचित धन में वृद्धि होना प्रारंभ हो जाए...

 अग्रहयणी अमावस्या का काफी महत्व है

अग्रहयणी अमावस्या का काफी महत्व है

  • मेष: मेष राशि के जिन जातकों पर बहुत कर्ज चढ़ा हुआ है और लाख प्रयासों के बाद भी यह उतर नहीं रहा है तो भौमी अमावस्या के दिन काले पत्थर के शिवलिंग पर मंगल के कर्जमुक्ति मंत्र के साथ 108 मुट्ठी लाल मसूर की दाल अर्पित करें।
  • वृषभ: वृषभ राशि वालों पर फिलहाल शनि के लघुकल्याणी ढैया का अंतिम दौर चल रहा है। इसके कारण व्यक्ति पर कर्ज बढ़ता है। संचित धन में कमी आती है। इसलिए भौमी अमावस्या पर कर्ज मुक्ति के लिए पीपल के पेड़ में मीठा कच्चा दूध अर्पित करें। पीपल के पेड़ की 108 परिक्रमा करें।
  • मिथुन: मिथुन राशि के जातकों को धन संबंधी समस्या दूर करने के लिए भौमी अमावस्या के दिन हनुमान मंदिर के शिखर पर लाल या सिंदूरी रंग की तिकोनी ध्वजा अर्पित करना है। इससे शीघ्र की धन के कोष में वृद्धि होना शुरू होगी।
  • कर्क: कर्क राशि के जातक भौमी अमावस्या के दिन नेत्रहीनों को दूध पिलाएं। नेत्रहीन व्यक्ति ना मिल सके तो गरीब बच्चों को दूध पिलाएं। इससे आपके संचित कोष में बढ़ोतरी होगी। संपत्ति संबंधी कार्यों की बाधाएं दूर होती है।

यह पढ़ें: Vastu tips for money: धन-संपत्ति बढ़ाने में मदद करेंगे वास्तु के ये सिद्धांतयह पढ़ें: Vastu tips for money: धन-संपत्ति बढ़ाने में मदद करेंगे वास्तु के ये सिद्धांत

यदि कर्ज बढ़ता जा रहा है तो करें ये उपाय

यदि कर्ज बढ़ता जा रहा है तो करें ये उपाय

  • सिंह: सिंह राशि के जातकों पर यदि कर्ज बढ़ता जा रहा है। आय से अधिक खर्च हो रहा है तो भौमी अमावस्या के दिन शहद से शिवलिंग का अभिषेक करें। इस दिन बिना नमक का भोजन करें और गरीबों को सामर्थ्य के अनुसार दान करें।
  • कन्या: कन्या राशि के जातक भौमी अमावस्या के दिन यदि गाय को चारा खिलाएं, कुत्तों को रोटी या बिस्किट खिलाएं, मछलियों को आटे की गोली खिलाएंगे तो सारे आर्थिक संकटों का निवारण होगा। भूमि, भवन खरीदने के योग बनेंगे।
  • तुला: तुला राशि के जातक भौमी अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ में कच्चे दूध में मिश्री और पानी मिलाकर अर्पित करें। पीपल के सात पत्ते तोड़कर अपने घर लाएं और इन्हें गंगाजल से धोकर इन पर केसर की स्याही से श्रीं लिखकर अपनी तिजोरी में रखें। इससे धन वृद्धि होती है।
  • वृश्चिक: वृश्चिक राशि के जातक भौमी अमावस्या पर शिवलिंग पर लाल मसूर की दाल अर्पित करें। ऋणमोचक मंगल स्तोत्र के 21 पाठ करें। इससे कर्ज मुक्ति के साथ आजीविका के संकटों का समाधान होगा।
शाम के समय दीपदान करें

शाम के समय दीपदान करें

  • धनु: धनु राशि के जातकों को यदि किसी प्रकार की धन संबंधी समस्या है तो भौमी अमावस्या के दिन शाम के समय दीपदान करें। इससे न केवल धन संबंधी समस्या दूर होगी, बल्कि पितरों की भी शांति होगी।
  • मकर: मकर राशि के जातक भौमी अमावस्या के दिन शनि देव को तेल, काले तिल, लौहा, काला कपड़ा, काले उड़द और नीले पुष्प अर्पित करें। इससे आर्थिक संकटों का तो समाधान होगा ही। यदि किसी भी कार्य में बाधा आ रही है तो वह दूर होगी।
  • कुंभ: कुंभ राशि के जातक अमावस्या के दिन शनि स्तवराज या शनि चालीसा के 7 पाठ करें। शनि मंदिर के बाहर बैठे गरीबों, भिखारियों को यथाशक्ति भोजन करवाएं या फल भेंट करें।
  • मीन: मीन राशि के जातक भौमी अमावस्या पर पशु-पक्षियों की सेवा करें। गरीबों को मीठे चावल या इमरती खिलाएं। शनि देव के दर्शन करें। इससे संपत्ति संबंधी कार्यों की बाधाएं दूर होंगी।

यह पढ़ें:Feng Shui Tips: इन टिप्स के जरिए सुधारिए अपनी Bedroom Life कोयह पढ़ें:Feng Shui Tips: इन टिप्स के जरिए सुधारिए अपनी Bedroom Life को

Comments
English summary
Amavasya in November, 2019 is Bhaumvati Amavasya or Bhomvati amavasya, the name given to amavasya that falls on Tuesday. Bhaumvati amavasya is considered very auspicious to offer prayer to deceased ancestors.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X