keyboard_backspace

उत्तराखंड: तीरथ सरकार का फैसला, महामारी एक्ट में दर्ज हुए 4500 केस लिए वापस

Google Oneindia News

देहरादून, जून 17: उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत की सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद सरकार ने कई अहम फैसले लिए है, जिसके तहत सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान 4500 लोगों पर दर्ज मुकदमों को तत्काल वापस लेने का कदम उठाया है। दरअसल, कोरोना महामारी के दौरान जारी पाबंदियों का सख्ती से पालन करने के लिए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई थी, जिसको अब वापस ले लिया है। वहीं, लंबे समय से जिन जिला विकास प्राधिकरणों की मनमानियों से लोग परेशान थे, उन्हें भी स्थगित कर दिया गया।

tirath singh rawat

बता दें कि कोविड महामारी के कारण बीते डेढ़ वर्षों में उत्तराखंड भी खासा प्रभावित रहा है। उस समय कोविड के हालातों को देखते हुए पूरे प्रदेश में महामारी एक्ट को लागू किया गया। लॉकडाउन लागू किया गया तो काफी कड़ाई पुलिस प्रशासन के स्तर से बरती जा रही थी। ऐसे में पुलिस की ओर से सड़कों पर बगैर किसी कारण के बाहर आने वाले लोगों पर एक्शन लेते हुए महामारी एक्ट में मुकदमे दर्ज किए गए थे।

इसके तहत पूरे प्रदेश में महामारी एक्ट में 4500 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए थे। इन मुकदमों के कारण आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस बीच, जैसे ही तीरथ सरकार ने सत्ता की कमान संभाली तो अहम आदेश दिया गया। तीरथ सिंह रावत के आदेशों पर पूरे प्रदेश में 4500 लोगों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों को वापस ले लिया गया।

हरिद्वार कुंभ: कोरोना फर्जी टेस्टिंग मामले में उत्तराखंड सरकार ने दिए FIR के आदेशहरिद्वार कुंभ: कोरोना फर्जी टेस्टिंग मामले में उत्तराखंड सरकार ने दिए FIR के आदेश

इसी तरह की एक और समस्या, जो कि आमजन के लिए बड़ी परेशानी का सबब साबित हो रही थी, वह थे जिला विकास प्राधिकरण। जिला विकास प्राधिकरणों की मनमानियों के कारण खासतौर से पर्वतीय जनपदों में लोगों को दिक्कतें हो रही थी। अगर लोग छोटा सा निर्माण भी कर रहे थे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। ऐसे में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिला विकास प्राधिकरणों को भी तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया।

Comments
English summary
Uttarakhand government cm tirath singh rawat withdraws 4500 cases registered under Epidemic Act
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X