keyboard_backspace

उत्तराखंड: आप नेता कर्नल कोठियाल बोले- सरकार बनते ही हर परिवार को देंगे फ्री बिजली

उत्तराखंड: आप नेता बोले- सरकार बनते ही हर परिवार को देंगे फ्री बिजली

Google Oneindia News

देहरादून, 14 जुलाई: दिल्ली सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। केजरीवाल की इस घोषणा से प्रदेश के आप नेताओं में उत्साह है। कर्नल कोठियाल और आप प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने अरविंद केजरीवाल का इस घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया है।

uttarakhand aap

आप नेता कर्नल कोठियाल और आप उपाध्यक्ष दीपक बाली ने प्रदेश कार्यालय में हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा पर मीडिया से बात करते हुए रहा कि आप हमारा मुफ्त बिजली देने की गारंटी के पीछे पूरा होमवर्क है। उत्तराखंड के लिए बनाया गया एक ऐसा मॉडल है ,जो पूरी तरह से कैलकुलेट किया गया है. ये एक लॉजिकल मैथामैटिकल कॉल है ,जिसके माध्यम से सरकार के बजट में जनता के हितों को लेकर ध्यान दिया जाना है. उन्होंने कहा कि ,ये सिर्फ घोषणा नहीं है बल्कि वो हकीकत है, जो सरकार बनते ही सबसे पहले पूरी की जाएगी।

कोठियाल ने साधा बीजेपी पर निशाना

उन्होंने आगे बताया कि, इसको लेकर आप पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर आप पार्टी की नीतियो से लोगों को अवगत कराएंगे और बताएंगे कि ,कैसे उनको प्रत्येक माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. उन्होंने कहा कि, बिजली मुफ्त देना आप पार्टी के लिए कोई नई चुनौती नही है. इसके लिए सरकारी सिस्टम को दुरुस्त करना पडेगा,और इसमें जनता की भागेदारी अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है और जिस सरकार के अधिकारी सिर्फ बिजली की दरें बढाना जानते हैं ,वो आखिर कैसे बिजली सस्ती देने की प्लानिंग कर पाएंगे।

वहीं आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने भी बीजेपी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, प्रत्यक्षं किम प्रमाणम. जो करके दिखाने वाले होते हैं उन्हें प्रमाण की आवश्यकता नही होती है ,और केजरीवाल जी ने जो वादे उत्तराखंड की जनता से किए ,वो हर हाल में सरकार बनने पर पूरे होंगे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे के बाद दोनों ही पार्टियों के नेताओं की बयानबाजी ये दर्शा रही है कि, दोनों में ही अब बौखलाहट बढ चुकी है ,और दोनों ही दलों को अपनी सियासी जमीन खिसकती दिख रही है।

महिलाओं को मिलेगी बड़ी राहत-रजिया बेग

हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा पर आप उपाध्यक्ष रजिया बेग ने दिल्ली सीएम का आभार जताते हुए कहा महिलाओं को मिलेगी बड़ी राहत मिलेगी. महिलाओं पर घर चलाने की जिम्मेदारी होती है और आप की 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलने से उनको बजट में काफी राहत मिलेगी और पुराने बिल माफी से भी एक बड़े वर्ग को इसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने चुनावी जुमला चलाकर बिजली मंत्री द्वारा 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की और अब वो अपने ही बयान से पलट गए हैं. बिजली मंत्री अब कह रहे ,चुनाव जीतेंगे तो बिजली फ्री करेंगे जो सीधे तौर पर जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे जबकि अरविंद केजरीवाल ने पूरी कैलकुलेशन के बाद 300 यूनिट प्रतिमाह, हर परिवार को मुफ्त बिजली की गारंटी दी है. रजिया बेग ने कहा कि ये बात सभी जानते हैं केजरीवाल जी जो बोलते हैं वो करते हैं. उन्होंने कहा इसके अलावा आने वाले समय में आप ऐसी कई जनहित की योजनाओं को जनता के बीच लाएगी जिससे सीधे तौर पर उत्तराखंड की जनता को लाभ मिलेगा।

सिद्धू की तारीफ से गदगद अरविंद केजरीवाल खुश, कहा- 'अच्छा लगता है जब...'सिद्धू की तारीफ से गदगद अरविंद केजरीवाल खुश, कहा- 'अच्छा लगता है जब...'

Comments
English summary
uttarakhand aap leader colonel kothiyal says free electricity will provide to every family
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X