keyboard_backspace

अगले छह महीने की आवश्यकता के हिसाब से एलएमओ करें स्थापित: सीएम योगी

अगले छह महीने की आवश्यकता के हिसाब से एलएमओ करें स्थापित: सीएम योगी

Google Oneindia News

लखनऊ, 1 मई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के जिन सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) स्थापित नहीं हैं। वे सभी जल्द से जल्द अगले छह महीने तक की आवश्यकता का आंकलन करते हुए एलएमओ की स्थापना करें। तात्कालिक रणनीति के साथ ही दीर्घकालीन रणनीति अपनाते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि मेडिकल कॉलेज, चिकित्सा संस्थान में कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन की कमी कदापि न होने पाए।

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath instructed to establish Liquid Medical Oxygen LMO plants

सीएम योगी प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सभी विकल्पों को लेकर चल रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हमें नए विकल्पों की तलाश करने की भी आवश्यकता है। आईआईटी कानपुर सहित अन्य तकनीकी संस्थानों के विशेषज्ञों से संवाद स्थापित कर नाइट्रोजन को ऑक्सीजन में कन्वर्ट करने की संभावनाओं को तलाशा जाए। झांसी में एक क्रशर यूनिट ने ऑक्सीजन उत्पादन शुरू किया है। चीनी मिलों में थोड़े तकनीकी सहयोग से ऑक्सीजन उत्पादन भी किया जा सकता है, इस बारे में विशेषज्ञों की मदद लेते हुए कार्यवाही की जाए।

भविष्य का आंकलन कर लिक्विड ऑक्सीजन की बनाएं रखें उपलब्धता: आलोक कुमार

प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने बताया कि डेडीकेटेड कोविड चिकित्सालयों में भर्ती रोगी विशेष रूप से गम्भीर होते हैं, जो कोरोना वायरस से संक्रमित होने के अलावा किसी अन्य गम्भीर बीमारी से भी ग्रसित होते हैं। इनके उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श के साथ-साथ ऑक्सीजन मैनेजमेण्ट और वेन्टीलेटर मैनेजमेन्ट की आवश्यकता होती है। ऐसे में ऑक्सीजन की आवश्यकता का सही आंकलन न होने के कारण मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों के पास ऑक्सीजन आपूर्ति की आकस्मिकता आ जाती है। ऐसी स्थिति में भर्ती रोगियों की संख्या और संभावित रोगियों का आंकलन कर ऑक्सीजन आपूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था किया जाना अपरिहार्य है। इसलिए सीएम योगी के निर्देश पर आदेश दिए गए हैं कि प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज, संस्थान, चिकित्सा महाविद्यालय भविष्य की आवश्यकता का आंकलन कर अपने संस्थानों में एलएमओ की उपलब्धता और स्थापना सुनिश्चित करें।

तात्कालिक रणनीति के साथ-साथ दीर्घकालीन रणनीति तैयार करें

इस बाबत जारी आदेश में कहा गया है कि निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज, संस्थान भी आवश्यकता का आंकलन कर एलएमओ की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इसके लिए उनके द्वारा खर्च की गई धनराशि को संस्थानों की मांग के अनुसार प्रतिपूर्ति कर दी जाएगी। एलएमओ के सम्बन्ध में तात्कालिक रणनीति के साथ दीर्घकालीन रणनीति भी अपनाई जाए। मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों में कोविड संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति बनी रहे, इसके लिए जिन मेडिकल कालेजों और संस्थानों में एलएमओ स्थापित हैं, वे अपने कालेज और संस्थान के लिए आवंटित बजट से एलएमओ की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही जिनमें एलएमओ स्थापित नहीं है, वे अपने कालेज और संस्थान के लिए आवंटित बजट से एलएमओ स्थापित कर उसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।

UP में कोविड संकट: CM योगी ने टीम-11 की जगह बनाई टीम-9, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारीUP में कोविड संकट: CM योगी ने टीम-11 की जगह बनाई टीम-9, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी

Comments
English summary
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath instructed to establish Liquid Medical Oxygen LMO plants
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X