keyboard_backspace

कोरोना की तीसरी लहर से यूं निपटेगी सरकार, हरियाणा में सभी CHC में बनेंगे बच्चों के वार्ड, एंबुलेंस भी होगी

By सरकारी न्यूज
Google Oneindia News

चंडीगढ़। कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने की हरियाणा सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। अब प्रदेश में सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) स्तर पर बच्चों के वार्ड बनेंगे। हर सीएचसी पर लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एक एंबुलेंस भी 24 घंटे तैनात रहेगी। अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा। खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों से स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने को कहा है। बताया जा रहा है कि, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ऑक्सीजन बेडों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। 24 घंटे एंबुलेंस भी तैनात रहेगी।

जनसंपर्क एवं सूचना विभाग ने बताया कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी डीसी के साथ एक बैठक में कई निर्णय लिए। उन्होंने धरातल पर स्वास्थ्य सुविधाएं बढाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी है। कोरोना के नए मरीजों की संख्या काफी कम होने के बावजूद कोविड प्रोटोकॉल का पालना करना है। उन्होंने डीसी से दूसरी लहर के दौरान आई कठिनाइयों एवं उनसे पार पाने के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में जाना। साथ ही तीसरी लहर की आशंका के प्रति सभी को सचेत रहने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर सीएचसी स्तर पर कमरे बनाने की आवश्यकता महसूस हो तो योजना बनाकर जल्द काम करें।
सीएचसी में ऑक्सीजन बेड की संख्या भी बढ़ाई जाए। फील्ड में सर्वे कर रही टीमों को अलर्ट रखें व आवश्यकता पड़े तो सर्वे का दूसरा राउंड भी करवाएं। आयुष वेलनेस सेंटर पर सुविधाएं बढ़ाई जाएं ताकि लोग कम से कम बीमार पड़ें। लोग निरोगी रहें, इसके लिए आयुर्वेद, योग आदि पर फोकस करते हुए बजट की व्यवस्था करें।

Preparations to defeat third wave of coronavirus: Childrens wards will be made in all CHC of Haryana, one ambulance will be deployed also

योजना पर बजट खर्च होगा तो लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत भी होंगे और बीमार कम पड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इसकी उपयोगिता को देखते हुए केंद्र सरकार अन्य राज्यों में भी लागू करवाने के लिए कार्य कर रही है। आय सत्यापन के कार्य में तेजी लाई जाए।

हरियाणा: लोग घर बैठे ही अपने बिजली मीटर की रीडिंग संबंधी त्रुटियों को ऑनलाइन ठीक करा सकेंगेहरियाणा: लोग घर बैठे ही अपने बिजली मीटर की रीडिंग संबंधी त्रुटियों को ऑनलाइन ठीक करा सकेंगे

निर्मोही होकर काम करने का दिया मंत्र
मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों से कहा कि अपने-अपने जिलों में संवेदनशील टीमें बनाकर काम करें। कार्य स्थान के प्रति निर्मोही होकर लगाव के साथ काम करने का स्वभाव बनाएं। टीम को अच्छे से साथ लेकर चलेंगे तो काम भी अच्छा होगा। एक व्यक्ति कभी भी बहुत बड़ा काम नहीं कर सकता लेकिन टीम असंभव काम को भी संभव बना देती है।

एक-एक भूमि की जानकारी पोर्टल पर करें अपडेट
मुख्यमंत्री ने कहा मेरी 'फसल-मेरा ब्योरा' योजना को पूर्ण तब माना जाएगा जब एक-एक इंच भूमि की जानकारी पोर्टल पर अपडेट होगी कि किस एकड़ व क्षेत्र में कौन सी फसल की बिजाई की हुई है। खेत की उर्वराशक्ति बढ़ाने के लिए यदि कोई किसान खेत खाली रखता है तो उसे भी प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की सरकार की योजना है। इस योजना को विस्तृत करने की दिशा में काम चल रहा है।

निजी अस्पतालों का रेंडम ऑडिट
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के बाद कहा कि कुछ निजी अस्पतालों के इलाज के लिए अधिक राशि लेने की शिकायतें मिली हैं। निजी अस्पतालों का रेंडम ऑडिट किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर कमेटियां बनाई हैं।

Comments
English summary
Preparations to defeat third wave of coronavirus: Children's wards will be made in all CHC of Haryana, one ambulance will be deployed also
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X