keyboard_backspace

हरियाणा: CM खट्टर की घोषणा- नौकरी के आवेदन करने वालों को बार-बार नहीं देनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश के युवाओं को एक बड़ी सौगात दी है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल पर ग्रुप B और C की जॉब के लिए एक बार ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। सीएम खट्टर ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल' के लॉन्च समारोह में हिस्सा लेकर इसका शुभारंभ किया।

खट्टर ने कहा कि HSSC में किसी भी प्रार्थी को अपना आवेदन फॉर्म बार-बार ना भरना पड़े, इसके लिए One Time Registration portal https://onetimeregn.haryana.gov.in शुरू किया गया है। यह रजिस्ट्रेशन प्रार्थी द्वारा परिवार पहचान पत्र की फैमिली आईडी के आधार पर किया जाएगा।

One-time registration portal for govt jobs launched in Haryana

फैमिली आईडी का नंबर डालने से प्रार्थी की सारी डिटेल वन टाइम रजिस्ट्रेशन फॉर्म द्वारा स्वयं उठा ली जाएगी और फॉर्म पूरी तरह से भरने के बाद प्रार्थी के लिए एक यूनिक आईडी नंबर जैनरेट होगी और भविष्य में आयोग में किसी भी पद के लिए आवेदन करने हेतु हमेशा उसी नंबर का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग अपने C और D कर्मचारियों का चयन इसी पोर्टल के माध्यम से करेगा। आज से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। यह पोर्टल 31 मार्च तक खुला रहेगा।

उन्होंने कहा कि एक ही युवक बार-बार टेस्ट के लिए फॉर्म भरता है और उसे बार-बार फीस देनी पड़ती है। उसके बजाय अब वह 3 साल के लिए एक बार ही एक पात्रता टेस्ट के लिए फीस देगा। वह जब भी आखिरी फीस जमा करेगा उसके तीन साल तक वो वैध रहेगी।

हरियाणा में लड़कों की तुलना में पैदा हुईं ज्यादा लड़कियां, 2020 में लिंगानुपात 922 पहुंचाहरियाणा में लड़कों की तुलना में पैदा हुईं ज्यादा लड़कियां, 2020 में लिंगानुपात 922 पहुंचा

इससे पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौधरी कंवर पाल ने सोमवार को बताया था कि हरियाणा सरकार ने राज्य स्तर पर कॉलेज विद्यार्थियों के लिए वार्षिक स्टार्ट अप प्रतियोगिता की शुरुआत की है। प्रदेश स्तर पर विजेता विद्यार्थी को पांच लाख की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।

Comments
English summary
One-time registration portal for govt jobs launched in Haryana
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X