keyboard_backspace

हरियाणा में 12 लाख श्रमिक परिवारों को मिलेंगे 5-5 हजार रुपए, दुकानदारों को भी इतनी ही रकम

By सरकारी न्यूज
Google Oneindia News

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में राज्य सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को 1113 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का फैसला किया है। सरकार की ओर से बताया गया कि, असंगठित क्षेत्र के 12 लाख श्रमिकों के प्रत्येक परिवार को एकमुश्त 5-5 हजार रुपए मिलेंगे। इस पर 600 करोड़ रुपए खर्च होगा। इनका पंजीकरण शुरू हो गया है। वहीं, छोटे दुकानदारों को भी 5-5 हजार रुपए दिए जाएंगे। इनके लिए 150 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की गई। इसके अलावा आशा वर्कर्स, एनएचएम के परिवारों को भी 5-5 हजार रुपए दिए जाएंगे।

In Haryana, 12 lakh labor families will get 5-5 thousand rupees, shopkeepers will also get the same amount

सरकार ने एक और बड़ा निर्णय यह लिया है कि, प्रदेश में 30 सितंबर तक ई-ट्रैक्टर के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले पहले 600 किसानों को 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। यदि संख्या 600 से अधिक होगी तो ड्रॉ से निर्णय होगा। ये घोषणाएं गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार के दूसरे कार्यकाल के 600 दिन पूरे होने पर की।
बिजली उपभोक्ताओं का भी तीन माह का सरचार्ज माफ किया गया है। अप्रैल से जून तक का संपत्ति कर माफ किया गया है। बड़े शहरों में चौथे तल के रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे दी गई है।

किसान नेता 11-12 बार कृषि मंत्री से मिल चुके, लेकिन कानूनों में कमियां नहीं बता पाए, एजेंडा कुछ और ही है: विजकिसान नेता 11-12 बार कृषि मंत्री से मिल चुके, लेकिन कानूनों में कमियां नहीं बता पाए, एजेंडा कुछ और ही है: विज

पैकेज से इन्हें मिली राहत
- 46 परिवारों को 2-2 लाख रु. की एक्सग्रेशिया राशि ट्रांसफर।
- 2755 बीपीएल परिवारों को 5-5 हजार रु. देने की शुरुआत।
- 30 जून तक बिजली बिलों पर सरचार्ज माफ। अप्रैल से मई तक का मोटर व्हीकल टैक्स माफ।
- 30 जून तक बढ़ाया गया वाहनों की फिटनेस का समय।

Comments
English summary
In Haryana, 12 lakh labor families will get 5-5 thousand rupees, shopkeepers will also get the same amount
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X