keyboard_backspace

हरियाणा: डिप्टी CM का ड्रीम प्रोजेक्ट है हिसार एलिवेडेट रोड, 1 काम के लिए 3 टेंडर, सालभर में रेडी होगा

By सरकारी न्यूज
Google Oneindia News

हिसार। हिसार का एलिवेडेट रोड हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। वे इसे पूरा कराने के लिए सक्रिय हैं। यही वजह है कि, एक काम के लिए तीन टेंडर दिए गए। अब एक साल में काम पूरा होगा। इस प्रोजेक्ट पर ग्राउंड लेवल पर मंथन शुरू हो गया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर ग्राउंड लेवल पर मंथन शुरू हो चुका है। हाल ही में बीएंडआर की ओर से जिस कंसल्टेंसी को फिजिबलिटी जांचने का वर्क ऑर्डर दिया उसने सर्वे पूरा कर अपनी रिपोर्ट सौंप दी।

Hisar elevated road is a dream project of Haryana Deputy CM Dushyant Chautala

एजेंसी ने शहर में बनने वाले एलिवेटेड रोड को फिजिबल बताया है। इतना ही नहीं इस रोड के डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पर भी काम शुरू हो गया है। डीपीआर पर अलग से करीब 25 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि यह सबसे तेज गति से पूरा होने वाला प्रोजेक्ट होगा। इस प्रोजेक्ट पर एक साथ तीन एजेंसियां काम करेंगी। तीन टुकड़ों पर एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। जिंदल पुल से डाबड़ा चौक, टाउन पार्क से लक्ष्मी बाई चौक, बीकानरे चौक से सेक्टर 14 तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। डिप्टी सीएम ने खासतौर पर अधिकारियाें को ऐसा प्रपोजल बनाने के आदेश दिए थे जिससे एलिवेटेड रोड पर वाहन निर्बाध रूप से आ जा सके।

अब आगे क्या
एलिवेटेड रोड के लिए फिजिबलिटी मिलने के बाद अब इसकी डीपीआर पर काम शुरू हो गया है। शहर में एलिवेटेड रोड के लिए कितने अप और डाउन बनाए जाएं, इसके लिए रायशुमारी की जा रही है। उपमुख्यंत्री चाहते हैं कि शहर में अप-डाउन कम से कम दिए जाएं ताकि एलिवेटेड रोड पर तेज गति से वाहन निकल सकें। एलिवेटेड रोड बनने से शहर को जाम से मुक्ति मिल सकेगी। अभी तक जिंदल पुल से बस स्टैंड पार करने में करीब 45 मिनट का समय लगता है। लोगों को बस स्टैंड तक जाने में भी कई बार सोचना पड़ता है। एलिवेटेड रोड बनने से महज 15 मिनट में जिंदल पुल से बस स्टैंड तक जा सकेंगे।

इन चौक पर लगता है जाम:
डाबड़ा चौक
कैंप चौक
बीकानेर चौक
पारिजात चौक
गुरद्वारा रोड
तलाकी गेट
बस स्टैंड

Hisar elevated road is a dream project of Haryana Deputy CM Dushyant Chautala

दुष्यंत ने ही इस प्रपोजल को भिजवाया था
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। शहर को जाम से बचाने के लिए सांसद रहते दुष्यंत चौटाला ने प्रपोजल भेजा था। अब उपमुख्यमंत्री बनने के बाद वह इसे सिरे चढ़ाना चाहते हैं। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद नवंबर 2020 में दुष्यंत चौटाला ने एलिवेटेड रोड की संभावनाओं को देखते हुए बीएंडआर के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस काम को जिसे सिरे चढ़ाने की जिम्मेदारी बीएंडआर विभाग को सौंपी थी। वहीं गौतम सरदाना ने मेयर बनने के बाद पहली हाउस की बैठक में शहर में एलिवेटेड रोड बनाने का प्रस्ताव हाउस की मीटिंग में पास करवाया था और सरकार के पास इस प्रपोजल को भिजवाया था।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: बुलंदशहर में निर्विरोध चुनी गई बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अंतुल तेवतियाजिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: बुलंदशहर में निर्विरोध चुनी गई बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अंतुल तेवतिया

जाम से निजात दिलाएगा एलिवेटेड रोड: दुष्यंत
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, हिसार को जाम से मुक्त दिलवाने के लिए एलिवेटेड रोड एक बेहतर विकल्प साबित होगा। पीडब्यूडी विभाग डीपीआर के माध्यम से धरातल पर एक ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर रहा है। प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं।

Comments
English summary
Hisar elevated road is a dream project of Haryana Deputy CM Dushyant Chautala
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X