keyboard_backspace

हरियाणा के CM खट्टर बोले- अंतोदय और सामाजिक समरसता हमारी सरकार का मूल मंत्र है

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अंतोदय व सामाजिक समरसता हमारी सरकार का मूल मंत्र है और महर्षि वाल्मीकि जी की कल्पना भी राम राज्य है जिसको चरितार्थ करने के लिए देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें महर्षि बाल्मीकि जी की कल्पना के अनुरूप विकास के पथ पर अग्रसर हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात गत दिवस देर सायं अपने निवास पर आए वाल्मीकि एवं मजहबी सिख समाज के एक शिष्टमंडल से भेंट वार्ता के दौरान कही। इस शिष्टमंडल की अगुवाई मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव श्री कृष्ण बेदी द्वारा की गई जबकि अध्यक्षता पंजाब के पूर्व विधायक सरदार इंद्र इकबाल सिंह अटवाल ने की।

Haryanas CM Khattar said - Antyodaya and social harmony is the basic mantra of our government

मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी की शिक्षाएं देश को विश्व शक्ति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं। उन्होंने वाल्मीकी एवं मजहबी सिख समाज से हरियाणा के सामाजिक, आर्थिक व धार्मिक मसलों पर चर्चा भी की। इस भेंट वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महर्षि वाल्मीकि अनुसंधान परिषद् द्वारा प्रकाशित पुस्तक ''वाल्मीकिप्रशस्तिकाव्यम'' का विमोचन भी किया। अनुसंधान परिषद् द्वारा प्रकाशित यह दूसरी पुस्तक है जो वाल्मीकी जी के जीवन दर्शन के बारे में आमजन को जानकारी देगी। वाल्मीकी जी ने रामायण और योगवाशिष्ठ जैसे आदर्श काव्य दिये हैं, जिन्हें साहित्य, सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्रों का रतनाकर कहा जा सकता है।

हरियाणा: खाद्य-औषधि विभाग ने जब्त किया 1,62,94,120 का माल, स्वास्थ्य मंत्री विज ने गठित कराई थी टीमहरियाणा: खाद्य-औषधि विभाग ने जब्त किया 1,62,94,120 का माल, स्वास्थ्य मंत्री विज ने गठित कराई थी टीम

महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर पुस्तकों के अभाव की पूर्ति के लिए महर्षि वाल्मीकि अनुसंधान परिषद् कई वर्षों से कार्यरत है। इस अवसर पर शिष्टमंडल द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री को शॉल व सरोपा भेंट करके सम्मानित भी किया गया। इस शिष्टमंडल में संत मनशाह जी महाराज, सेवा निवृत न्यायाधीश, पूर्व विधायक, हरियाणा सरकार में रहे प्रतिनिधि, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रमुख लोग शामिल थे। शिष्टमंडल में संत मनशाह जी महाराज के अलावा मुख्यरूप से विश्व हिंदू परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन कुमार, सेवानिवृत न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार, श्री प्रकाश तंवर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा, भाजपा के पूर्व विधायक ईश्वर सिंह पलाका, फूल सिंह खेड़ी, सुमन बेदी शामिल थे।

Comments
English summary
Haryana's CM Khattar said - Antyodaya and social harmony is the basic mantra of our government
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X