keyboard_backspace

स्विट्जरलैंड के साथ ऐसा MoU करेगी सरकार, हरियाणा में ही स्विस कंपनियों के कुल कारोबार का 10% हिस्सा

Google Oneindia News

चंडीगढ़। यूरोप के सबसे खुशहाल देशों में से एक स्विट्जरलैंड के साथ हरियाणा सरकार एक खास तरह का समझौता करने जा रही है। दोनों के बीच विद्यार्थियों-शिक्षकों व सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के लिए एमओयू होगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्विट्जरलैंड के राजदूत डॉ़ राल्फ हेकनर के साथ विशेष बैठक की। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए स्विस राजदूत ने बताया कि, हरियाणा भारत के उन पांच राज्यों में से एक है, जहां नेस्ले सहित स्विस कंपनियों ने अपने व्यवसाय स्थापित किए हैं। स्विस कंपनियों का भारत के कुल कारोबार का 10 फीसदी कारोबार हरियाणा में है। ऐसे में वह आने वाले समय में हरियाणा में अपने कारोबार का और विस्तार करना चाहते हैं।

Haryana government and Switzerland will sign MoU for teacher-student and cultural exchange programs

भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत डॉ़ राल्फ हेकनर ने कहा कि, अब स्विट्जरलैंड और भारत विशेषकर हरियाणा के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा, ''वर्तमान में 34 स्विस कंपनियों ने अपनी व्यवसायिक इकाइयां स्थापित की हैं। इनमें लगभग 16 हजार 600 लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि 8.5 मिलियन की आबादी वाला स्विट्जरलैंड भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। डॉ. राल्फ हेकनर ने कहा, हरियाणा कई क्षेत्रों में भारत का एक अग्रणी राज्य है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ईओडीबी) रैंकिंग के मामले में भी राज्य ने अच्छा प्रदर्शन किया है और ईओडीबी में भी यह देश के कई अन्य राज्यों से आगे है।"

Haryana government and Switzerland will sign MoU for teacher-student and cultural exchange programs

हरियाणा: 15 फरवरी से शुरू होंगी केंद्रीय विश्वविद्यालय की कक्षाएं, परिसर में आने वालों के लिए ये चीजें जरूरीहरियाणा: 15 फरवरी से शुरू होंगी केंद्रीय विश्वविद्यालय की कक्षाएं, परिसर में आने वालों के लिए ये चीजें जरूरी

डॉ़ राल्फ हेकनर ने उद्यमियों को अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और हरियाणा में और अधिक निवेश करने के लिए गहरी रुचि दिखाई। साथ ही, कौशल प्रशिक्षण, पर्यटन और डेयरी के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता सांझा करने के लिए भी दोनों के बीच सहमति बनी। इस मौके पर सीएम के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, प्रधान सचिव वी़ उमाशंकर, विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव योगेंद्र चौधरी और विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक और सचिव अनंत प्रकाश पांडे उपस्थित थे।

हरियाणा के सभी सिविल अस्पतालों में अब प्राइवेट रूम होंगे, मुख्यमंत्री ने कहा- सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंहरियाणा के सभी सिविल अस्पतालों में अब प्राइवेट रूम होंगे, मुख्यमंत्री ने कहा- सुविधाएं भी बढ़ाई जाएं

Comments
English summary
Haryana government and Switzerland will sign MoU for teacher-student and cultural exchange programs
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X