keyboard_backspace

दिल्ली में गृह मंत्री शाह से सीएम मनोहर लाल की मुलाकात, किसान आंदोलन और कोरोना पर हुआ मंथन

Google Oneindia News

नई दिल्ली, मई 18: राजधानी दिल्ली में सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर और किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की। सीएम मनोहर लाल की यह मुलाकात गृह मंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में उनके घर पर हुई। बैठक के बाद सीएम ने बताया कि काफी समय से मुलाकात नहीं हुई थी।

haryana cm

बैठक के बारे में जनकारी देते हुए सीएम मनोहर लाल ने बताया कि कोरोना को लेकर आगामी तैयारियों पर चर्चा की गई है साथ ही प्रदेश में जारी किसान आंदोलन के बारे में भी गृह मंत्री को अवगत कराया है। इस विषय में किस तरह से आगे बढ़ना है, वह हमें बताया जाएगा। हम उसी तरह से आगे बढ़ेंगे।

हिसार में हुए विवाद को लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पूरा विषय केंद्रीय नेतृत्व के सामने रख दिया है। वे भी इस बात से सहमत हैं कि अस्पताल का उद्‌घाटन में विरोध करना उचित नहीं है।

कोरोना के कारण तनाव झेल रहे लोगों को हरियाणा में अब मनोवैज्ञानिक देंगे सलाह, इस नंबर पर करें कॉलकोरोना के कारण तनाव झेल रहे लोगों को हरियाणा में अब मनोवैज्ञानिक देंगे सलाह, इस नंबर पर करें कॉल

वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों के लिए वैक्सीनेशन के इंतजाम की भी जानकारी केंद्रीय स्तर पर दी गई है। हम धैर्य रखकर आगे बढ़ेंगे और तमाम चीजों का कोई न कोई हल निकलेगा। सीएम ने कहा कि ब्लैक फंगस को लेकर भी केंद्र को बताया गया है। इसके लिए सरकार दवाएं आयात कर रही है। इसके बाद ही डिस्ट्रीब्यूशन का प्लान बनाया जाएगा।

Comments
English summary
haryana cm manohar lal meeting with home minister shah in delhi
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X