keyboard_backspace

हरियाणा: कृषि यन्त्रों पर 2.5 लाख के अनुदान के लिए आवेदन करने की तारीख 18 फरवरी तक बढ़ी

Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2020-21 में समैम योजना के तहत कृषि यन्त्रों पर अनुदान उपलब्ध करवाने हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 18 फरवरी 2021 तक कर दी गई है। इससे पहले ये आवेदन 31 जनवरी 2021 तक आमन्त्रित किए गए थे, परन्तु कुछ किसान 31 जनवरी तक आवेदन करने से वंचित रह गए थे। ऐसे सभी किसानों को एक अन्तिम मौका देते हुए राज्य सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 फरवरी 2021 तक की है।

Haryana: Application date extended till February 18 for grant for farmers

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते बताया कि अब प्राप्त होने वाले आवेदनों में से लाभार्थियों का चयन बजट की उपलब्धता अनुसार 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन करने वाले किसान को 2.5 लाख रूपए से कम लागत के कृषि यन्त्रों के लिए 2 हजार 500 रूपए व 2.5 लाख रुपए से अधिक कीमत वाले कृषि यंत्रों के लिए 5 हजार रूपए की टोकन राशि जमा करवानी होगी, जोकि रिफंडेबल होगी। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता किसान कृषि यन्त्रों में से अलग-अलग तरह के किन्ही तीन यन्त्रों हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आवेदनकर्ता की शर्तों के बारे में आगे जानकारी दी कि उसने उसी कृषि यन्त्र पर पिछले 4 वर्षों में अनुदान का लाभ न लिया हो,जिसके लिए वर्तमान में आवेदन किया जा रहा हो।

इसके अलावा ट्रैक्टर-चालित कृषि यन्त्र पर अनुदान हेतु किसान के पास हरियाणा राज्य में पंजीकृत अपना ट्रैक्टर होना अनिवार्य है। किसान का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होना चाहिए। यही नहीं ऑनलाइन आवेदन करने के बाद किसानों को अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे पटवारी की रिपोर्ट, ऑनलाइन आवेदन की प्रति, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की प्रति, ट्रैक्टर की आर.सी, आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक पासबुक इत्यादि अपने जिला के सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय में जमा करवाने होंगे, ताकि उनकी पात्रता सुनिश्चित की जा सके।

ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाडियों को तैयारी के लिए 5-5 लाख नकद सहायता देगी हरियाणा सरकारओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले खिलाडियों को तैयारी के लिए 5-5 लाख नकद सहायता देगी हरियाणा सरकार

Comments
English summary
Haryana: Application date extended till February 18 for grant for farmers
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X