keyboard_backspace

हरियाणा: महिलाओं को कार्यस्थल के पास मिलेगा आवास, सरकार से 20 हॉस्टलों के निर्माण को स्वीकृति

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

चंडीगढ़। हरियाणा में कामकाजी महिलाओं के लिए बहुत बढ़िया खबर आई है। अब उन्हें कार्यस्थल के पास ही आवास की सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार ने हरियाणा में कामकाजी महिलाओं के लिए 20 हॉस्टलों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। यह जानकारी हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने दी। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि, छह वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चों को पोषकपूरक आहार, आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री-स्कूल शिक्षा के साथ-साथ कामकाजी महिलाओं को किफायती दरों पर उनके कार्यस्थल के पास ही सुरक्षित आवास उपलब्ध करवाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है, ताकि उनके बच्चों के लिए डे केयर सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

government

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि भारत सरकार ने राज्य के लिए 20 कामकाजी महिला हॉस्टल निर्माण को स्वीकृत प्रदान की है, जिनमें से रोहतक में दो, हिसार, पंचकूला, जींद, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम व फरीदाबाद में एक-एक हॉस्टल के संचालन का कार्य रेडक्रास सोसाइटी, नगर पालिकाओं व अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। शेष 12 हॉस्टलों को भी विभिन्न स्थानों पर खोला जाएगा। इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों को भी प्ले स्कूल के रूप में अपग्रेड करने की विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है। पहले चरण में 1135 आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा।

government

50% नौकरियां हरियाणवी लोगों के लिए देने वाली कंपनियों को मिलेगी प्रति कर्मचारी 48 हजार सब्सिडी50% नौकरियां हरियाणवी लोगों के लिए देने वाली कंपनियों को मिलेगी प्रति कर्मचारी 48 हजार सब्सिडी

अपग्रेड होंगे आंगनबाड़ी केंद्र
ढांडा ने बताया कि वर्तमान में कुल 25,962 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 2150 आंगनबाड़ी केंद्र स्कूलों में पहले से ही संचालित हैं जिनको प्राथमिकता आधार पर अपग्रेड किया जाएगा। 9006 विभागीय भवनों में, 8509 सरकारी भवनों में और 6297 किराए के भवनों में चलाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को भी चरणबद्घ तरीके से 2024 तक अपग्रेड करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Comments
English summary
Haryana government good news: Women will get accommodation near their workplace, approval for construction of 20 hostels
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X