keyboard_backspace

कोरोना की दूसरी लहर के बाद पटरी पर यूपी की अर्थव्यवस्था: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

By वनइंडिया स्टाफ
Google Oneindia News

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बाद उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है। सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित न करने के कारण भी प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां बेरोकटोक जारी रहीं। इसी का असर रहा कि राज्य सरकार को बीते जुलाई माह में 12655.85 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ है जो कि पिछले साल जुलाई में मिले राजस्व से 1980.43 करोड़ रुपये ज्यादा है।

Economy of UP on track after second wave of pandemic said finance minister

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि पिछले साल जुलाई में सरकार को 10675.42 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्त हुआ था। पिछले साल की तुलना में इस साल जुलाई में भूतत्व एवं खनिकर्म को छोड़कर राजस्व की सभी मुख्य मदों में वृद्धि हुई है। सरकार को जीएसटी के मद में इस साल जुलाई में 4697.99 करोड़ रुपये राजस्व मिला। वैट के मद में 2328.34 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ।

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि जुलाई माह में आबकारी के मद में 2795.49 करोड़ रुपये की कमाई हुई तो स्टांप व निबंधन के मद में 2089.29 करोड़ रुपये मिले। परिवहन के मद में 612.07 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई। भूतत्व तथा खनिकर्म के मद में 132.67 करोड़ रुपये का राजस्व मिला। जुलाई में कर और करेतर मदों में 17076.93 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 12655.85 करोड़ रुपये मिले। यह जुलाई के मासिक लक्ष्य का 74.1 फीसद है।

 सीएम योगी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, बोले- हर हाल में दिसंबर तक पूरा कराएं गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन सीएम योगी ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, बोले- हर हाल में दिसंबर तक पूरा कराएं गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि अप्रैल से जुलाई तक इस वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार महीनों में कुल 62137 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया था, जिसके सापेक्ष 68.8 फीसद यानी 42739.71 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई।

Comments
English summary
Economy of UP on track after second wave of pandemic said finance minister
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X