keyboard_backspace

दिल्ली: लोगों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने पर होगा काम, केजरीवाल सरकार ने बनाया ये प्लान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 03 जून। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की भयानक लहर को काफी हद तक काबू कर लिया गया है, लेकिन अभी कोविड का खतरा टला नहीं है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मचे हाहाकार के बाद अब दिल्ली सरकार ने लोगों की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने का काम करेगी। दिल्ली सरकार ने इसको लेकर एक योजना तैयार की है जिसके अंतर्गत पूरे शहर में कोरोना से लड़ने वाली प्रतिरोधक जड़ी बूटियों का रोपण किया‌ जाएगा।

Delhi Kejriwal government now Work on increasing immunity power of people

इस बीच देखा जाए तो केजरीवाल सरकार की ओर से हर साल की भांति इस बार भी वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। लॉकडाउन की वजह से अभी पांच जून को इसकी सांकेतिक शुरूआत की जाएगी। इस दौरान लोगों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली जड़ी-बूटी के पौधे लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली के अंदर खासतौर से प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने को लेकर के सब जगह चर्चा हो रही है। इसके पीछे बड़ी वजह यह भी है कि कोरोना संकट के दौरान वही ब्रह्मास्त्र है, जिसका प्रतिरोधक तंत्र ठीक है। वह इस लड़ाई को लड़ कर जीत रहा है और जिसका प्रतिरोधक तंत्र कमजोर हो रहा है, वो इस लड़ाई को हार जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद अब केजरीवाल सरकार की योजना, दिल्ली में तैयार किए जा रहे 5 नए अस्पताल

इसलिए वन विभाग की तरफ से दिल्ली के अंदर पिछले साल प्रतिरोधक तंत्र बढ़ाने वाली जड़ी-बूटियों के पौधों को लगाने का अभियान शुरू किया था। इस बार भी 5 जून से इसकी शुरुआत करने जा रहे हैं।प्रतिरोधक जड़ी बूटियों के पौधे सरकारी नर्सरी में फ्री मिलेंगे। प्रतिरोधक तंत्र बढ़ाने वाली जड़ी-बूटियों के पौधों में कढ़ी पत्ता, आंवला, बेहरा, जामुन, अमरूद, अर्जुन सहजन, बेल पत्ता, नीबू, तुलसी, एलोवेरा, गिलोय के पौधे लगाए गए। दिल्ली के अंदर जो सरकारी नर्सरी हैं, वहां से यह पौधे निःशुल्क दिए जाते हैं। 5 जून से कोरोना से लड़ने वाली इन प्रतिरोधक जड़ी बूटियों का रोपण शुरू करेंगे।

ऑक्सीजन समस्या के स्थाई समाधान की दिशा में लगेंगे 33 लाख पौधे
इस बीच देखा जाए तो कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन का पैदा हो गया है। लेकिन अब सरकार ने इसके संकट को दूर करने और स्थाई समाधान के लिए बड़े पैमाने पर दिल्ली के अंदर वृक्षारोपण करने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार ने इस साल 18 लाख के निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा 33 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है।

प्रतिरोधक क्षमता को प्राकृतिक तरीके से बढ़ाने का आह्वान
मंत्री राय‌ का कहना है कि इस कोरोना काल में जिसका प्रतिरोधक तंत्र ठीक है, वह इसकी लड़ाई को लड़ कर जीत रहा है और जिसका कमजोर है, वह इस लड़ाई को हार जा रहा है। दिल्ली निवासियों से अपील है कि सभी लोग पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि हम अपनी प्रतिरोधक क्षमता को प्राकृतिक तरीके से बढ़ा सकें।

दिल्ली का ग्रीन क्षेत्र बढ़कर 350 वर्ग किमी होने की उम्मीद
बताते चलें कि 2017 में दिल्ली का ग्रीन क्षेत्र 299 वर्ग किमी था, जोकि 2019 में बढ़कर325 वर्ग किमी हो गया। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल का अभियान पूरा होने के बाद दिल्ली का ग्रीन क्षेत्र बढ़कर 350 वर्ग किमी हो जाएगा।

Comments
English summary
Delhi Kejriwal government now Work on increasing immunity power of people
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X