keyboard_backspace

रायपुर में कोरोना की जांच का व्यापक अभियान शुरू, तीसरी लहर को रोकने की तैयारी

Google Oneindia News

रायपुर । रायपुर जिला कलेक्टर सौरभ कुमार के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रभात मलिक के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा नगर निगम के सभी 10 जोनों की टीमों के सहयोग से सभी जोन कमिश्नरों की अगुवाई में कोरोना की जांच का व्यापक अभियान शुरू किया गया है। लोक स्वास्थ्य सुरक्षा एवं जनजागरण के लिए पांच मोबाइल टेस्टिंग वेन के माध्यम से जांच की जा रही है।

comprehensive campaign to investigate corona started in raipur preparations to stop the third wave

इसमे टेस्टिंग टीमों द्वारा 1049 लोगों की कोविड जांच की गई, जिसमें 1045 लोग निगेटिव पाए गए। जोन एक एवं दो की टीम ने 150 लोगों की कोविड जांच की, जिसमें सभी 150 लोग निगेटिव पाए गए। रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में 402 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया, सभी 402 लोग निगेटिव मिले। जोन तीन व चार की टीम ने 168 लोगों की जांच की, इसमें 164 लोग निगेटिव पाए गए।

जोन पांच व छह की टीम ने जिन 88 लोगों की कोविड जांच की, उनमें सभी निगेटिव मिले। जोन सात व आठ की मोबाइल टेस्टिंग टीम द्वारा की गई, जांच में सभी 150 लोग निगेटिव पाए गए, वहीं जोन नौ और 10 की टीम की जांच में सभी 87 लोग निगेटिव पाए गए। कोविड जांच का यह व्यापक अभियान लोकहित में लोकस्वास्थ्य जागरूकता की दृष्टि से राजधानी रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनों में पांच मोबाइल टेस्टिंग टीमों द्वारा निरंतर जारी रहेगा।

इसी प्रकार बाजारों में बिना मास्क निकल रहे लोगों पर जुर्माना करने एवं समझाइश देने का अभियान सभी जोनों द्वारा जिला प्रशासन के आदेश पर रायपुर जिला पुलिस प्रशासन के सहयोग से सभी जोन कमिश्नरों की अगुवाई में चलाया जा रहा है। निगम जोन एक की टीम ने खमतराई बाजार में 150 लोगों पर मास्क नहीं पहनने के चलते 13300 रूपये जुर्माना किया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Comments
English summary
comprehensive campaign to investigate corona started in raipur preparations to stop the third wave
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X