keyboard_backspace

सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया प्रयागराज और वाराणसी का दौरा, कोरोना संक्रमण की तैयारियों का लिया जायजा

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में फैल रहे कोरोना वायरस संक्रमण को लड़ने की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए प्रयागराज और वाराणसी का दौरा किया। तेजी से बढ़़ रहे कोविड संक्रमण की रोकथाम और प्रशासन की ओर किए जा रहे उपायों की समीक्षा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को पहले प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने परेड ग्राउंड में स्थित आईट्रिपलसी सभागार में जिले के आलाअधिकारियों के साथ बैठक की और संक्रमण के रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी और कई विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

CM Yogi visited Prayagraj and Varanasi and reviewed preparation to fight Covid

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में कोरोना मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही शहर में कोरोना अस्पतालों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा। प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सकों से कहा कि उपचार में तनिक भी कोताही न बरतें। चिकित्सीय संसाधन, दवाओ और उपकरण में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाएगा। चिकित्सक पूरी ईमानदारी, तत्परता और सेवाभाव से मरीजों का उपचार करें। अपने संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान उनहोंने एसआरएन में कोरना मरीजों की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही चिकित्सालय में प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह सहित अन्य सीनियन फैक्ल्टी मेंमरों से बातचीत भी की।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईट्रिपलसी सभागार में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है। इसको रोकने के लिए जनमानस का सहयोग आवश्यक है। पुलिस प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्ती से नियमों का पालन कराए। बिना मास्क बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने कोविड टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। साथ ही कहा कि एक भी टीके का दुरुपयोग न होने पाए।

वाराणसी में सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

इसके बाद करीब तीन बजे वाराणसी के बीएचयू पहुंच गए। इससे पूर्व सीएम को लेकर आया हेलीकॉप्टर वाराणसी एयर ट्रैफि‍क कंट्र्रोल के अनुसार तीन बजे से पहले ही कपसेठी के करीब पहुंच चुका था। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दो घंटे वाराणसी में ठहरकर कोरोना संक्रमण तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर बीमारी से लड़ने की रणनीति और संक्रमण रोकने के उपायों पर मंथन किया।

वहीं सीएम के वाराणसी दौरे से पहले मुख्यमंत्री की मुख्य फ्लीट का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिलने से आखिरी समय में फ्लीट ड्राइवर को बदल दिया गया। हेलीपैड पर एंटीजन टेस्ट में वह पॉज़िटिव पाया गया था। इसके बाद पूरे हेलीपैड को सेनेटाइज किया गया। वहीं ड्राइवर कोरोना संक्रमित मिलने के बाद वाहन को सुरक्षा कारणों से पूरी तरह सैनिटाइज किया गया। वहीं जानकारी होने के बाद सुरक्षा में लगे सभी कर्मचारियों का टेस्ट किया गया। बीएचयू हेलीपैड पहुंचने पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्‍वागत किया। इसके बाद वह बैठक के लिए रवाना हो गए।

शाम को सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक से सीएम का कार्यक्रम केंसिल होने के बाद सेंट्रल ऑफिस से वह अब सीधे कमांड सेंटर की ओर रवाना हो गए। इससे पूर्व सेंट्रल आफ‍िस में उन्‍होंने बैठक कर अधिकारियों ने उन्‍होंने जिले में जांच और उपचार को लेकर जानकारी हासिल की।

यूपी में आइसोलेशन और आईसीयू बेडों का होगा विस्‍तार, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देशयूपी में आइसोलेशन और आईसीयू बेडों का होगा विस्‍तार, सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Comments
English summary
CM Yogi visited Prayagraj and Varanasi and reviewed preparation to fight Covid
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X