keyboard_backspace

ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट के साथ आंशिक कर्फ्यू से घटे कोरोना के मामले: एसीएस

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

लखनऊ। एसीएस नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन T के साथ काम किया है। ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट। इसके साथ ही आंशिक कोरोना कर्फ्यू से भी कोरोना के मामले घटे हैं। यूपी में आज 80 फीसदी से ज्यादा मामले घटे हैं। प्रदेश सरकार लगातार कोरोना की टेस्टिंग बढ़ा रही है। नवनीत सहगल ने बताया कि बड़े स्तर पर कोरोना की टेस्टिंग करने के बाद भी कोरोना के मामले ज्यादा नहीं आ रहे हैं। इसका साफ मतलब है कि राज्य में संक्रमण कम हुआ है। प्रदेश में टीकाकरण की संख्या बढ़ाई जा रही है।

uttar pradesh, lucknow, yogi adityanath, press release, coronavirus, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, योगी आदित्यनाथ

नवनीत सहगल ने आगे बताया कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों में जागरूकता लानी होगी। सीएम योगी और राज्यपाल ने इसको लेकर सभी ग्राम प्रधानों से बातचीत भी की है। बीते डेढ़ महीने में 70 फीसदी टेस्ट ग्रामीण क्षेत्रों में हुए हैं। ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन को लेकर जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश में 1 करोड़ 76 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। जून के महीने में बड़ा अभियान चलाकर 1 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। कई प्रदेशों में 18+ के लोगों का टीकाकरण बंद कर दिया है, लेकिन यूपी में अभी भी 18+ को वैक्सीन लगाई जा रही है। यूपी मॉडल पूरे देश के लिए एक उदाहरण है।

वहीं, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने कहा कि इस साल हम 38 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद चुके हैं। पिछले साल हमने 35 लाख मीट्रिक टन गेहूं ही खरीदा था। कृषि से संबंधित हमने बहुत काम किया है। नए केंद्रों में किसान पहले ही फसल लेकर आ गए थे इस वजह से थोड़ी समस्या हो गई थी। हम लोग लगातार इसपर निगाह रखे हुए हैं।

Comments
English summary
ACS said corona cases decreased due to triple T
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X