पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा के आराम बाग दफ्तर में लगाई आग, बीजेपी का टीएमसी पर आरोप

Google Oneindia News

कोलकाता, मई 2: बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद फिर से राजनीतिक हिंसा शुरू हो गई है। तृणमूल कांग्रेस की बंगाल जीत के बीच कोलाकाता के आरामबाग में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के जला देने की खबर सामने आई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि टीएमसी समर्थकों ने ही उनके ऑफिस को आग के हवाले किया है।

bjp office Arambagh

बीजेपी दफ्तर की आग की घटना के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों द्वारा भाजपा पार्टी कार्यालयों को जलाया जाना शुरू हो गया है! बेहद निंदनीय! प्रशासन कहां है? लोकतंत्र में जीत या हार जारी रहेगी लेकिन हिंसा। लोकतंत्र की हत्या बंद करो!

इसके साथ ही भाजपा नेता संबित पात्रा ने बंगाल में हुई कई घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जैसे ही पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। टीएमसी के गुंडे भाजपा कार्यालयों और कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। आरामबाग में भाजपा कार्यालय को टीएमसी के गुंडों ने आग लगा दी। बेलघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं पर TMC कार्यकर्ताओं ने हमला किया, इसी तरह की घटनाएं शिवपुर, दुर्गापुर, उत्तर बर्धमान में भी हुईं है।

पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम: ममता बैनर्जी की हैट्रिक के पीछे ये रहे तीन बड़े कारणपश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम: ममता बैनर्जी की हैट्रिक के पीछे ये रहे तीन बड़े कारण

जहां एक तरफ इस घटना के लिए बीजेपी ने टीएमसी को दोषी ठहराया है। वहीं टीएमसी ने इस घटना से इनकार कर रही है। आपको बता दें कि लंबे चुनावी घमासान के बाद आज परिणामों में बंगाल में फिर से ममता बनर्जी ने सरकार बनाई है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने भी सभी का धन्यवाद दिया। साथ ही अपील करते हुए सभी लोगों से निवेदन किया कि कोई भी जीत का जुलूस ना निकालकर अपने घरों में सुरक्षित रहे।

Comments
English summary
west bengal election results BJP office burnt down in Arambagh town in kolkata BJP blames TMC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X