पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PM मोदी बोले- ममता दीदी,10 साल बंगाल में सत्ता में रहीं तो चुनाव आयोग, EVM ठीक था, अब बदनाम क्यों कर रही हैं

PM मोदी बोले- ममता दीदी,10 साल बंगाल में सत्ता में रहीं तो चुनाव आयोग,EVM ठीक था, अब बदनाम क्यों कर रही हैं

Google Oneindia News

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (03 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव आयोग, सुरक्षा बलों और ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना उनकी निश्चित हार का बस एक संकेत हैं। हुगली जिले के तारकेश्वर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "क्रिकेट के मैदान में अगर कोई खिलाड़ी अंपायर के निर्णयों पर बार-बार सवाल उठाता रहता है... तो लोग मानकर चलते हैं कि खिलाड़ी के खेल में ही कोई समस्या है। बंगाल चुनाव में ममता दीदी ऐसा ही कर रही हैं। दीदी जब पश्चिम बंगाल में दो बार चुनाव जीतीं, 10 साल सत्ता में रहीं तो इसी सुरक्षा बलों और चुनाव आयोग, ईवीएम में विश्वास करती थीं लेकिन आज उन्हें बदनाम कर रही हैं। 10 साल तक बंगाल में सत्ता में आने में वही एजेंसी और ईवीएम अच्छे थे, लेकिन अब क्या हो गया है। दीदी को अब यही चुनाव आयोग और ईवीएम गलत क्यों लग रहे हैं?''

'दीदी को आपको 'छप्पा भोट' का मौका नहीं मिल रहा तो...'

'दीदी को आपको 'छप्पा भोट' का मौका नहीं मिल रहा तो...'

पीएम मोदी ने कहा, दीदी, अब आपको 'छप्पा भोट' का मौका नहीं मिल रहा तो, आप चुनाव आयोग को गाली दे रही हैं, सुरक्षा बलों पर सवाल उठा रही हैं। दीदी बंगाल की जनता अपना फैसला सुना चुकी है। आपको अब टाका-मार-कंपनी यानी टीएमसी सहित 'नबन्ना' छोड़कर जाना पड़ेगा।

पीएम मोदी ने कहा, पश्चिम बंगाल में चुनाव के दो चरणों के चुनाव के परिणाम को सील कर दिया है। चुनाव के जितने चरण होंगे, उतनी ही दीदी नाराज होंगी। दीदी, आपको हार का सामना करना पड़ रहा है। आप अब ये स्वीकार कर लीजिए। चुनाव कोई खेल नहीं है, लोकतंत्र को खेल मत समझिए। दीदी आपका खेल खत्म हो गया है।'' पीएम मोदी ने कहा, मैं दो मई मतगणना के दिन के बाद पश्चिम बंगाल आऊंगा, नए मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह में भाग लूंगा क्योंकि सीएम बीजेपी से होंगे।

'दीदी ने कहा कि BJP की रैली में भीड़ पैसे के लिए जुटती है'

'दीदी ने कहा कि BJP की रैली में भीड़ पैसे के लिए जुटती है'

पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ''मैंने सुना है कि दीदी ने कहा है कि बीजेपी की रैली में भीड़ पैसे के लिए जुटती है। अरे, इनको कोई बताए कि बंगाल के लोग स्वाभिमानी लोग हैं, पूरी अंग्रेज सल्तनत भी यहां के लोगों का कुछ नहीं कर पाई है। ममता दीदी ने ये कहकर भाजपा या मोदी का नहीं बल्कि बंगाल की जनता का अपमान किया है।''

पीएम मोदी ने कहा, ''जब अंग्रेजों ने हमारी एकता तोड़नी चाहिए थी तो नेताजी सुभाष ने कहा, भारत हमेशा से एक है और हर भारतीय की आशाएं, आकांक्षाएं एक ही हैं। नेताजी की इस सोच के बजाय तृणमूल कांग्रेस और ममता दीदी अब 'बोहिरागोतो" की बात करती हैं।

ओ दीदी, फिर आप क्या करेंगी?- पीएम मोदी

ओ दीदी, फिर आप क्या करेंगी?- पीएम मोदी

वाराणसी से चुनाव लड़ने की बात पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ''दीदी की पार्टी टीएमसी अब कह रही है कि वे अब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इससे तो दो बातें दिख रही हैं पहला ये कि दीदी ने बंगाल में अपनी हार मान ली है। दूसरा ये कि दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश रही हैं।''

पीएम मोदी ने कहा, ''दीदी,ओ दीदी, फिर आप क्या करेंगी? मेरी आपसे एक गुजारिश है, वाराणसी के लोगों पर, यूपी के लोगों पर गुस्सा मत दिखाइएगा। यूपी-वाराणसी के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है, वो आपको भी स्नेह देंगे दीदी।''

ये भी पढ़ें- 'दाढ़ी, टोपी, लुंगी वालों की सरकार' बदरुद्दीन अजमल के बेटे के बयान पर भड़के PM मोदी, कहा- 'ऐसे लोगों को तो...'ये भी पढ़ें- 'दाढ़ी, टोपी, लुंगी वालों की सरकार' बदरुद्दीन अजमल के बेटे के बयान पर भड़के PM मोदी, कहा- 'ऐसे लोगों को तो...'

Comments
English summary
PM Narendra Modi Slams Mamata Banerjee over questioning Election Commission EVM west bengal polls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X