पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुख्य सचिव के तबादले पर बोलीं ममता बनर्जी, हमने केंद्र के लेटर का दवाब दे दिया है

मुख्य सचिव के तबादले पर बोलीं ममता बनर्जी, हमने केंद्र के लेटर का दवाब दे दिया है केंद्र नहीं लेगा एक्शन- सूत्र

Google Oneindia News

कोलकाता, 31 मई: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में चक्रवाती तूफान यास से हुए नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक की है। इस दौरान बनर्जी ने कहा कि हमें (राज्य सरकार) यास तूफान के लिए कोई राहत पैकेज केंद्र ने नहीं दिया है। हमने केंद्र से इसके लिए कहा भी नहीं है। बनर्जी ने इस दौरान कहा कि राज्य के गरीब लोग बिल्कुल फिक्र ना करें। गरीब लोग याद रखें कि मैं आप सबके लिए ही यहां हूं। वहीं मुख्य सचिव अल्पन बंदोपाध्याय के तबादले को लेकर ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें केंद्र का लेटर मिला है, हमने इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर वो सही समय आने पर जवाब देंगी।

Recommended Video

Alapan Bandyopadhyay हुए रिटायर, Mamata Banerjee ने बनाया Chief Advisor | वनइंडिया हिंदी
Mamata banerjee says We didnt get any relief package for cyclone yaas from centre

यास चक्रवात को लेकर हुई रिव्यू मीटिंग में सीएम ममता बनर्जी ने कहा, मैंने सबसे ज्यादा तूफान से प्रभावित दीघा का दौरा किया है। मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय की यहां जिम्मेदारी है। मछुआरों की क्षतिपूर्ति को लेकर विचार किया जा रहा है।

मीटिंग में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमण के नए मामले कम होकर 11000 पर आ गए हैं। पॉजिटिविट रेट में भी काफी कमी आई है। नए मामले कम हो रहे हैं तो ठीक होने वाले लोग बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बैठक में देरी से आने पर केंद्र ने राज्य के मुख्य सचिव अल्पन बंदोपाध्याय का तबादला कर दिया है। केंद्र सरकार ने बंगाल सरकार से तबादला करते हुए 31 मई 2021 सुबह 10 बजे तक भारत सरकार की डीओपीटी में रिपोर्ट करने के लिए कहा। हालांकि अल्पन बंदोपाध्याय सोमवार को ममता बनर्जी के साथ ही बैठक में रहे। इस पर ममता ने जवाब देने की बात कही है।

<strong>सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सवाल, कोरोना वैक्सीन के लिए राज्य क्यों दें ज्यादा कीमत?</strong>सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सवाल, कोरोना वैक्सीन के लिए राज्य क्यों दें ज्यादा कीमत?

बंगाल और केंद्र सरकार में लगातार दिख रहा टकराव

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार में बीते काफी दिनों से टकराव देखा जा रहा है। बीते हफ्ते पीएम मोदी चक्रवात यास से हुए नुकसान को लेकर बैठक करने के लि बंगाल पहुंचे थे। तो भी टकराव देखने को मिला था। इस बैठक में ममता बनर्जी शामिल काफी देर से पहुंची थीं और सिर्फ कुछ कागज देकर निकल गई थीं।

Comments
English summary
Mamata banerjee says We didnt get any relief package for cyclone yaas from centre
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X