कोलकाता के Tirreti Bazaar इलाके की बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फायर टेंडर पहुंचे
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भीषण आग लगने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक आग तीन मंजिला बिल्डिंग के किसी फ्लोर पर लगी है। बहुमंजिला इमारत में आग लगने पर समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट में कहा गया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तिरेटी बाजार (Tirreti Bazaar) इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे।

आग बुझाने में तीन घंटे की कड़ी मशक्कत
अधिकारियों ने बताया कि तिरेटी बाजार इलाके में एक पुराने घर की चौथी मंजिल पर शनिवार शाम करीब सात बजकर 50 मिनट पर आग लगी।सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाडियों को काम पर लगाया गया। घंटों की मशक्कत के बाद रात करीब 10:30 बजे आग पर काबू पाया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
West Bengal | Fire breaks out at a three-storey building in Tirreti Bazaar area of Kolkata pic.twitter.com/e5hN5jAbFM
— ANI (@ANI) November 26, 2022
अस्पताल में लग चुकी है आग
दमकल अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में भी कोलकाता के ही एसएसकेएम अस्पताल में आग लगी थी। अस्पताल में 17 नवंबर और 18 नवंबर की दरम्यानी रात आग लगने से हड़कंप मच गया था।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दमकल अधिकारियों ने कहा कि 10 फायर टेंडर की मदद से आग बुझाई गई। इस मामले में राज्य मंत्री अरूप बिस्वास ने बताया था कि अस्पताल की आग पूरी तरह से नियंत्रण में रही। कोई घायल नहीं हुआ। फायर टेंडर टीम के आग बुझाने के बाद आपातकालीन सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं।
ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव में ड्यूटी पर तैनात अर्धसैनिक बल के जवानों के बीच खूनी संघर्ष, दो की मौत