पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

टीएमसी में जाते ही केंद्र ने घटाई बाबुल सुप्रियो की सुरक्षा, वापस लिया जेड श्रेणी सिक्योरिटी कवर

टीएमसी में जाते ही केंद्र ने वापस ली बाबुल की जेड कैटिगरी सिक्योरिटी

Google Oneindia News

कोलकाता, 18 सितंबर: पूर्व मंंत्री, पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा से सांसद बाबुल सुप्रियो आज तृणमूल कांग्रेस में शामल हो गए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। शनिवार शाम को बाबुल सुप्रियो ने जैसे ही टीएमसी के दो बड़े नेताओं डेरेक ओब्रायन और अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली, उनकी सुरक्षा पर केंद्र सरकार ने कैंची चला दी। बाबुल के टीएमसी में जाने के कुछ घंटे के भीतर ही उनकी जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर उनके सुरक्षा कवर को जेड श्रेणी के दूसरे उच्चतम स्तर से घटाकर वाय श्रेणी कर दिया गया है।

अब रहेगी वाय श्रेणी की सुरक्षा

अब रहेगी वाय श्रेणी की सुरक्षा

बाबुल सुप्रियो को दिए गए केंद्रीय अर्धसैनिक कमांडो के सशस्त्र सुरक्षा कवच को घटाकर वाई श्रेणी का कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। सुप्रियो की सुरक्षा श्रेणी को कम किए जाने पर सूत्रों ने बताया है कि इस संदर्भ में केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की ओर से एक सिफारिश की गई थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया।

 मंत्रीपद से हटाए जाने के बाद छोड़ी थी भाजपा

मंत्रीपद से हटाए जाने के बाद छोड़ी थी भाजपा

बाबुल सुप्रियो ने 48 दिन पहले उनको मंत्रीपद से हटाए जाने के बाद भाजपा छोड़ दी थी। उन्होंने तब कहा था कि वो सांसदी भी छोड़कर राजनीति से दूर हो जाएंगे। हालांकि बाद में उन्होंने संसद बने रहने का फैसला लिया था। अब उन्होंने टीएमसी ज्वाइन की है। बाबुल ने कहा कि ममता बनर्जी पर बंगाल की जनता को भरोसा है। जनता के फैसला का सम्मान करते हुए मैं काम करने के लिए टीएमसी से जुड़ा हूं।

भाजपा सांसद बोले- 5 से 10 साल में अफगानिस्तान जैसे हो जाएंगे केरल के हालात, ये बताई वजहभाजपा सांसद बोले- 5 से 10 साल में अफगानिस्तान जैसे हो जाएंगे केरल के हालात, ये बताई वजह

2014 में बने थे पहली बार सांसद

2014 में बने थे पहली बार सांसद

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले बाबुल सुप्रियो ने राजनीति में एंट्री की थी और बंगाल के आसनसोल से भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे। इसके बाद वो केंद्र में मंत्री बने। 2019 में भी उन्होंने लोकसभा का चुनाव जीता और एक बार फिर मंत्री भी बने लेकिन मंत्री पद से हटाए जाने के बाद वो भाजपा से अलग हो गए।

Comments
English summary
Centre Scales Down MP Babul Supriyo Security Cover after he left bjp and Joins Tmc
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X