पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमित शाह का ममता बनर्जी पर तीखा हमला, कहा-कल का दृश्य बताता है कि दीदी नंदीग्राम से हार रही हैं

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दो चरणों का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान चरम पर है। तीसरे चरण में 6 अप्रैल को मदतान होगा। बीजेपी नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने आज बंगाल के सीतलकुची रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि, दीदी के मन में आप लोगों की चिंता नहीं है बल्कि उनके मन में भतीजे की चिंता है। वो अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं।

BJP leader Amit shah says Didi has lost Nandigram, scenes that you witnessed yesterday

अमित शाह ने कहा कि, दीदी ने नंदीग्राम से हारने वाली हैं। कल आपने जो दृश्य देखा, वह बताता है कि वह नंदीग्राम में हार रही हैं। दीदी ने उ.बंगाल में हमेशा अन्याय किया है इसलिए दीदी आपसे डरती है।कल नंदीग्राम में तय हो गया कि वो वहां से हार रही हैं।बाद में उनके सलाहकार ने उनसे पूछा कि आप कहां लड़ेगी तो उन्होंने कहा कि उ.बंगाल के अलावा कहीं से भी लड़ा दो,उ. बंगाल वाले मुझे नहीं जीताएंगे।

अमित शाह ने कहा कि, दीदी 3 टी मॉडल पर सरकार चला रही हैं- तानाशाही, टोलाबाजी, तुष्टीकरण। जबकि मोदी जी 3 वी पर सरकार चलाते हैं- विकास, विश्वास और व्यापार। इन तीन वी के आधार पर हम बंगाल का विकास करेंगे। दीदी को उत्तर बंगाल की कोई चिंता नहीं है, उन्होंने न कनेक्टिविटी, न सड़क, न स्वास्थ्य पर ध्यान दिया और यहां पर तंबाकू का उत्पादन बहुत अच्छा होता है लेकिन तंबाकू का रेट किसानों को अच्छा मिले इसके लिए भी दीदी ने कुछ नहीं किया।

गृहमंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा कि, दीदी के मन में आप लोगों की चिंता नहीं है बल्कि उनके मन में भतीजे की चिंता है। वो अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। दीदी भतीजा कल्याण में विश्वास करती हैं और मोदी जी उत्तर बंगाल के कल्याण में विश्वास करते हैं। शाह ने कहा कि, जो लोग भ्रष्ट हैं, और जिन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की है, उन्हें 2 मई के बाद जेल में डाल दिया जाएगा। चाहे वह कोयला माफिया हों, रेत माफिया हों, पानी के टैंकर माफिया हों या गोहत्या करने वाले लोग हों। हम उनकी जांच के लिए एक SIT का गठन करेंगे।

यूपी पंचायत चुनाव 2021: योगी सरकार को हाईकोर्ट ने दी राहत, खारिज की आरक्षण को लेकर दाखिल याचिकायूपी पंचायत चुनाव 2021: योगी सरकार को हाईकोर्ट ने दी राहत, खारिज की आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका

Comments
English summary
BJP leader Amit shah says Didi has lost Nandigram, scenes that you witnessed yesterday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X