पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी ने चुनावी कार्यक्रम किया रद्द, PM नरेंद्र मोदी भी आज नहीं करेंगे रैली

पश्चिम बंगाल चुनाव: ममता बनर्जी ने चुनावी कार्यक्रम किया रद्द, PM नरेंद्र मोदी भी आज नहीं करेंगे रैली

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 अप्रैल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार (22 अप्रैल) को चुनाव आयोग (ECI) के एक आदेश के बाद अपनी सभी पूर्व निर्धारित चुनावी सभाओं और सार्वजनिक रैलियों को रद्द कर दिया। निर्वाचन आयोग ने देश भर और राज्यों में बढ़ते कोरोनो वायरस मामलों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण बंगाल में सभी चुनावी रैलियों और जनसभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया। सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा है कि पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर वह अपनी आगामी सभी निर्धारित सभी चुनावी कार्यक्रम को रद्द कर रही हैं। ममता बनर्जी ने यह भी जानकारी दी है कि वह अब वर्चुअली लोगों से संवाद करेंगी। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज पश्चिम बंगाल में होने वाली रैलियों में शामिल नहीं होने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के शुक्रवार (23 अप्रैल) को अपना दौरा रद्द करने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। पीएम नरेंद्र मोदी आज कोरोना के हालात पर कई बैठक करने वाले हैं।

West Bengal Election 2021

Recommended Video

West Bengal Election 202: वर्चुअल रैली में PM मोदी ने यूं ममता बनर्जी पर साधा निशाना |वनइंडिया हिंदी

पीएम मोदी आज करेंगे कोरोना पर हाई लेवल बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी 23 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में चार रैली करने वाले थे। पीएम मोदी मालदा, मुर्शिदाबाद, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण में रैली करने वाले थे। जिनको अब रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया है कि शुक्रवार 23 अप्रैल को वह कोरोना वायरस पर हाई लेवल की बैठक करने वाले हैं, इसी वजह से उन्होंने चुनावी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

इसस पहले बीजेपी में कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी की अब बंगाल में बड़ी रैलियां नहीं होंगी। पीएम मोदी की रैलियों में सिर्फ 500 लोगों को ही आने की अनुमति होगी। चुनाव।

ममता बनर्जी ने क्या कहा?

ममता बनर्जी ने गुरुवार (22 अप्रैल) को ट्वीट कर कहा, देश भर में फैल रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए निर्वाचन आयोग के आदेश को ध्यान में रखकर मैं अपनी निर्धारित मीटिंग्स रद्द कर रही हूं। अब हम लोगों तक वर्चुअली पहुंचेंगे। जल्द ही वर्चुअल मीटिंग्स की लिस्ट जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की कीमतों में फर्क पर ममता का मोदी सरकार पर हमला, बोलीं- ये वक्त व्यापार का नहींये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन की कीमतों में फर्क पर ममता का मोदी सरकार पर हमला, बोलीं- ये वक्त व्यापार का नहीं

ममता बनर्जी के ट्वीट के पहले चुनाव आयोग ने आदेश दिया था कि 22 अप्रैल 2021 (गुरुवार) को शाम 7 बजे से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए किसी भी रोड शो या रैलियों की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसी रैलियों और रोड शो के लिए पूर्व में दी गई अनुमति रद्द कर दी गई है। हालांकि चुनाव आयोग ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए 500 लोगों के साथ सार्वजनिक बैठकों की अनुमति दी है।

Comments
English summary
Bengal Election: Mamata Banerjee cancels all meetings and Pm narendra modi cancels rally due to coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X