क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाबा विश्वनाथ मंदिर में VIP फैसेलिटी शुरू, 1 ही छत के नीचे हो सकेंगे दर्शन-पूजन, रुद्राभिषेक की बुकिंग भी

Google Oneindia News

Varanasi news (वाराणसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरीडोर के काम में एक और कड़ी का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कराया है। यहां बाबा विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी फैसेलिटी की शुरूआत हुई है। अब यहां एक ही छत के नीचे दर्शन-पूजन हो सकेंगे, साथ ही रुद्राभिषेक की बुकिंग भी भक्त करा सकेंगे। इसके लिए मन्दिर ट्रस्ट ने मन्दिर के करीब हेल्प डेक्स फैसेलिटी सेंटर शुरू किया है। खुद योगी ने इसका उद्घाटन किया है।

VIP facilities started in Baba Vishwanath Temple varanasi by cm yogi adiynath

ऐसे हाईटेक हुए बाबा विश्वनाथ
मंदिर परिसर से सटे सुविधा केंद्र में श्रद्धालुओं को सुगम-दर्शन के लिए टिकट लेने होंगे। जिसमें उन्हें इसी केंद्र से एक ब्राह्मण मंदिर तक ले जाकर दर्शन कराएगा। इन सब के अलावा यहीं से प्रसाद, बाबा का रुद्राक्ष, लकड़ी के खिलौने बाबा का स्मृति चिन्ह और रुद्राभिषेक के बुकिंग भी की जाएगी। जिसमें यहां आने वाले श्रद्धालुओं को इत्र से लेकर षोड्षोपचार, पूजन के सभी सामान एवं बाबा विश्वनाथ के टी-शर्ट से लेकर बैसलेट और अन्य समान भी मिल सकेंगे।

VIP facilities started in Baba Vishwanath Temple varanasi by cm yogi adiynath

होगी लॉकर की सुविधा
यही नहीं, भक्तों की सुविधा और सुरक्षा का ख्याल भी रखते हुए लॉकर सुविधा दी जाएगी। जिससे यहां उनके समान भी सुरक्षित होंगे। मसलन ये साफ है कि अब दूर-दराज से आने वाले बाबा के भक्तों को परेशान होने के आवश्यकता नहीं, बल्कि एक ही छत के नीचे उनके भोग, प्रसाद, वीआईपी दर्शन और पूजन के अभी समान मंदिर ट्रस्ट उपलब्ध कराएगा।

खर्च होंगे 202 करोड़ रुपये
वहीं, श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद की तीसरी बैठक में विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए 202 करोड़ रुपये का बजट आएगा। इसके लिए परिषद की नियमावली को भी बैठक में मंजूरी दी गई है।

VIP facilities started in Baba Vishwanath Temple varanasi by cm yogi adiynath

सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे
पांच करोड़ रुपये से मंदिर परिसर और विशिष्ट क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं, परिषद की ओर से मणिकर्णिका घाट पर शवदाह करने वाले 65 परिवारों के 24 भवनों को गढ़वासी टोला के दो बड़ों भवनों को शिफ्ट करने का भी प्रस्ताव है। हालांकि इन परिवारों के मकान लेने को लेकर अब तक सहमति नहीं बन पाई है। उम्मीद है इस पर भी काम होगा।

रोज आते हैं देशी-विदेशी श्रद्धालु
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के न्यास परिषद के अध्यक्ष अशोक द्विवेदी ने बताया कि बाबा विश्वनाथ का मंदिर वाराणसी ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। जिसके कारण देश-विदेश से लाखों की संख्या में रोज श्रद्धालुओं का आना रहता है। ऐसे में केंद्र और प्रदेश सरकार ने यह योजना बनाई कि कॉरिडोर के कड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए एक छत के नीचे दर्शन पूजन भोग प्रसाद, और रुद्राभिषेक जैसी तमाम शुरू की गई।

VIP facilities started in Baba Vishwanath Temple varanasi by cm yogi adiynath

बनारस में टूट रहे मकान और मंदिरों के बीच मलबे से मिले 126 प्राचीन शिवलिंग, मचा बवालबनारस में टूट रहे मकान और मंदिरों के बीच मलबे से मिले 126 प्राचीन शिवलिंग, मचा बवाल

वहीं, विश्वनाथ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि सुगम दर्शन केंद्र खुलने से से यहां आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी और अपने मन में वो काशी की अनोखी छवि लेकर अपने घर वापस जाएंगे। इन सबके अलावा यहां पर यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से लॉकर की भी व्यवस्था की गई है।

 बनारस में खंडित शिवलिंग मिलने पर बोले आप नेता संजय, 'योगीराज में चल रही बाबरशाही' बनारस में खंडित शिवलिंग मिलने पर बोले आप नेता संजय, 'योगीराज में चल रही बाबरशाही'

Comments
English summary
VIP facilities started in Baba Vishwanath Temple varanasi by cm yogi adiynath
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X