वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Dev Deepawali 2022: जगमग हुई काशी, 20 लाख से अधिक दीये जलाए गए, पीएम ने दी बधाई

देव दीपावली पर्व पर काशी में दिखा अद्भुत नजारा, लाखों पर्यटक को की रही मौजूदगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने काशी में मनाई गई देव दीपावली की फोटो को शेयर करके दी बधाई

Google Oneindia News

Dev Deepawali पर्व पर काशी में चारों तरफ रोशनी देखने को मिली। घाट के किनारे अर्धचंद्राकार आकृति में जलाए गए दीपों को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हुआ जैसे काशी के गले में रोशनी जड़ित अर्धचंद्राकार हार पहना दिया गया हो। काशी की भव्य देव दीपावली सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करती रही। रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं द्वारा देव दीपावली का फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर किया गया।

गानों पर झूमते रहे लोग

गानों पर झूमते रहे लोग

देव दीपावली पर्व पर वाराणसी के गंगा किनारे 84 घाटों को सजाया गया। इसके अलावा गंगा पार रेती पर भी भव्य सजावट की गई थी। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। चेत सिंह घाट पर म्यूजिक के साथ जल रही लेजर लाइटों ने देव दीपावली की भव्यता में चार चांद लगा दिया था। चेत सिंह घाट पर मां गंगा के अवतरण की प्रस्तुति की गई। किले के दीवारों पर प्रोजेक्टर से दिखाए जा रहे 3D शो को देखने के लिए काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे थे।

मेहमानों का किया गया स्वागत

मेहमानों का किया गया स्वागत

देश विदेश से आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहले से ही तैयारी कर ली गई थी। सोमवार को डमरु दल और शहनाई वादक द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाले मेहमानों का स्वागत किया गया। इस दौरान वहां पर मौजूद टीम के अन्य सदस्यों द्वारा मेहमानों को तिलक लगाया गया और आरती भी उतारी गई। सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला रात तक चलता रहा।

80 लाख के फूलों से सजा काशी विश्वनाथ धाम

80 लाख के फूलों से सजा काशी विश्वनाथ धाम

श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किए जाने के बाद यह पहली देव दीपावली थी जिसके चलते काफी संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंचे थे। विशाखापट्टनम के डेकोरेटर द्वारा 80 लाख के फूलों से श्री काशी विश्वनाथ धाम की सजावट की गई थी, जिससे धाम की भव्यता और बढ़ गई थी। सोमवार की सुबह में मंगला आरती के बाद श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन का दौर शुरू हुआ तो रात तक चलता रहा। लाखों भक्तों ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया।

काशी का कोना-कोना हुआ रोशन

काशी का कोना-कोना हुआ रोशन

गंगा नदी के किनारे दोनों तरफ भव्य तरीके से देव दीपावली मनाई गई वहीं काशी के सभी मंदिरों कुंडों और तालाबों पर भी दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। चौबेपुर क्षेत्र के कैथी में स्‍थित मार्कंडेय महादेव मंदिर और काशी पंचकोसी परिक्रमा के लिए बनी पंचकोशी सड़क के किनारे जितने भी मंदिर हैं, उन सभी मंदिरों में दीये जलाए गए। गंगा गोमती संगम पर भी हजारों दीप जलाए गए। वरुणा नदी किनारे स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर और वरुणा नदी के दोनों किनारों पर भव्य तरीके से सजावट की गई और देव दिवाली मनाई गई।

सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम

सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम

वाराणसी में आने वाली को कंट्रोल करने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा पहले से ही कमर कस लिया गया था। सुरक्षा के लिए काशी को 9 जोन, 6 सेक्‍टर और 32 सब सेक्‍टर में बांटा गया था। सुबह से लेकर रात तक पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि देव दीपावली पर्व को देखते हुए वाराणसी कमिश्नर पूरे द्वारा घाटों के किनारे, गंगा नदी में, गलियों में, सड़कों पर, यातायात व्यवस्था, पर्यटकों के प्रवेश और निकास की सुरक्षा सहित कई विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

Dev Deepawali 2022: धूम-धाम से मनाई गई देव-दीपावली, काशी-मथुरा में जलाए गए लाखों दीयेDev Deepawali 2022: धूम-धाम से मनाई गई देव-दीपावली, काशी-मथुरा में जलाए गए लाखों दीये

Comments
English summary
Kashi illuminated with more than 20 lakh lamps on Dev Deepawali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X