उत्तराखंड में प्रकृति का कहर: PM मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से की बात, स्थिति का लिया जायजा
देहरादून, 24 अक्टूबर। कोरोना वायरस संकट के बीच उत्तराखंड प्रकृति का भयानक प्रकोप झेल रहा है। भारी बारिश और भूस्खलन के चलते अब तक राज्य में 77 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग बेघर हो गए हैं। राहत बचाव कार्य के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अभी कुछ देर पहले माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत, बचाव एवं निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली। मैंने प्रधानमंत्री जी को राज्य में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए आपदा से प्रभावित लोगों को दी जा रही आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।' बता दें कि पीएम मोदी लगातार उत्तराखंड में बारिश से बिगड़े हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इससे पहले केरल में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली थी।
अभी कुछ देर पहले माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने फोन कर राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत, बचाव एवं निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 24, 2021
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव में पंजाबी तड़का लगा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत, समझिए इसके पीछे की रणनीति
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से उत्तर और दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते उत्तराखंड और केरल में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। जानकारी के मुताबिक आपदा से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 हो जाने के बाद रविवार को बागेश्वर जिले में सुदरधुंगा ट्रेक पर 6 में से 5 ट्रेकर्स मृत पाए गए। हालांकि क्षेत्र में एक अन्य ट्रेकर की तलाश अभी भी जारी है, जिसकी जानकारी एसडीआरएफ ने दी है। एसडीआरएफ के सूत्रों के मुताबिक कफनी ग्लेशियर में फंसे 19 लोगों को उनके गांव चुन्नी लाया गया और पिंडारी ग्लेशियर में फंसे 33 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी जिले के हर्सिल के रास्ते चितकुल के रास्ते में लापता हुए दो ट्रेकर्स का अभी तक पता नहीं चल पाया है।